शेयर बाजार में मामूली तेजी

Webdunia
FILE
देश के शेयर बाजरों में सोमवार को भी भारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में विदेशी फंडों की सतत बिकवाली के बावजूद बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 20 अंक बढ़कर बंद हुआ। यूरोपीय शेयर बाजारों के तेजी के साथ खुलने के समाचारों के बाद सेंसेक्स संभल गया।

बाजार बंद होने के समय सेंसेक्स 19.96 अंक की बढ़त के साथ 15935.61 अंक पर था। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी महज 3.15 अंक मजबूत होकर 4760.40 अंक पर बंद हुआ। अन्य एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के चलते निफ्टी 26 अंक कमजोर होकर खुला था।

यद्यपि शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार मंदड़ियों की गिरफ्त में रहे, लेकिन दूसरे पहर बाजार की उम्मीद से कम जीडीपी अनुमान जारी किए जाने से बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई जिससे सेंसेक्स एक समय 15651.99 अंक तक गिर गया था।

उधर जिंसों की कीमतों में तेजी से यूरोपीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुले और वहाँ ऊर्जा एवं खनन कंपनियों के शेयरों में तेज उछाल आया। वहीं, घरेलू शेयर बाजारों में आज बिकवाली की सबसे अधिक मार झेलने वाले धातु शेयरों में तेज गिरावट दर्ज की गई और मेटल इंडेक्स 1.38 प्रतिशत घटकर 15392.80 अंक पर बंद हुआ। जहाँ टाटा स्टील 24.90 रुपए टूटकर 533.80 रुपए पर बंद हुआ, वहीं हिंडाल्को में 5.30 रुपए की गिरावट आई।

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि चालू वित्त वर्ष के लिए आज जारी किया गया 7.2 प्रतिशत का जीडीपी वृद्धि दर का अग्रिम अनुमान बाजार की उम्मीद से कम रहा। यह रिजर्व बैंक और सरकार के अनुमान से भी कम है। इससे बाजार की धारणा कमजोर हुई।

बोनांजा पोर्टफोलियो के सहायक उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता ने कहा कि यूरोपीय बाजारों के मजबूती के रुख से घरेलू शेयर बाजार गिरावट से बच सके।

बीएसई में शामिल कंपनियों में टाटा स्टील 4.46 फीसद, हिंडाल्को 3.75 फीसद, विप्रो 1.74 फीसद, जेपी एसोसिएट्स 1.29 फीसद, एनटीपीसी 1.29 फीसद, टाटा पावर 1.21 फीसद, आईटीसी 1.11 फीसद और टाटा मोटर्स 1.01 फीसद लुढ़क कर बंद हुए।

वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल में 2.70 फीसद, आरकॉम में 2.21 फीसद, ओएनजीसी में 1.82 फीसद, हिंदुस्तान युनिलीवर में 1.75 फीसद, महिन्द्रा में 1.48 फीसद, सन फार्मा में 1.47 फीसद और एसबीआई में 1.14 फीसद की तेजी दर्ज की गई। बीएसई में 1444 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ, जबकि 1329 कंपनियों के शेयर लाभ दर्शाते हुए बंद हुए। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Marathi row : बिहार आओ, पटक-पटककर मारेंगे, मराठी भाषा विवाद में BJP सांसद निशिकांत दुबे की राज ठाकरे को धमकी

Video : 15 फुट लंबे किंग कोबरा को 6 मिनट में महिला वन अधिकारी ने बचाया, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Chirag Paswan : बिहार में NDA की परेशानी को क्यों बढ़ा रहे हैं मोदी के 'हनुमान', कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश पर निशाना

Bihar : पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, 250 लोगों ने डायन बताकर परिवार को मारा

सऊदी अरब में मृत्युदंड रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए कितने लोगों को दी फांसी

सभी देखें

नवीनतम

Amarnath Yatra : 24000 श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, कुल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 93341 हुई

उद्धव ठाकरे ने निशिकांत दुबे पर किया कटाक्ष, बोले- ऐसे 'लकड़बग्घे' सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे

बिहार वासियों के लिए खुशखबरी, 5 नई ट्रेनों का ऐलान, जानिए लिस्ट

फिर शुरू टैरिफ वॉर : डोनाल्ड ट्रंप ने जापान और दक्षिण कोरिया पर लगाया 25% शुल्क, क्या भारत के साथ होगी मिनी ट्रेड डील?

भोपाल में भारी बारिश, लगा लंबा जाम, रेंग-रेंगकर चल रहे वाहन