Festival Posters

शेयर बाजार में मामूली तेजी

Webdunia
FILE
देश के शेयर बाजरों में सोमवार को भी भारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में विदेशी फंडों की सतत बिकवाली के बावजूद बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 20 अंक बढ़कर बंद हुआ। यूरोपीय शेयर बाजारों के तेजी के साथ खुलने के समाचारों के बाद सेंसेक्स संभल गया।

बाजार बंद होने के समय सेंसेक्स 19.96 अंक की बढ़त के साथ 15935.61 अंक पर था। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी महज 3.15 अंक मजबूत होकर 4760.40 अंक पर बंद हुआ। अन्य एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के चलते निफ्टी 26 अंक कमजोर होकर खुला था।

यद्यपि शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार मंदड़ियों की गिरफ्त में रहे, लेकिन दूसरे पहर बाजार की उम्मीद से कम जीडीपी अनुमान जारी किए जाने से बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई जिससे सेंसेक्स एक समय 15651.99 अंक तक गिर गया था।

उधर जिंसों की कीमतों में तेजी से यूरोपीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुले और वहाँ ऊर्जा एवं खनन कंपनियों के शेयरों में तेज उछाल आया। वहीं, घरेलू शेयर बाजारों में आज बिकवाली की सबसे अधिक मार झेलने वाले धातु शेयरों में तेज गिरावट दर्ज की गई और मेटल इंडेक्स 1.38 प्रतिशत घटकर 15392.80 अंक पर बंद हुआ। जहाँ टाटा स्टील 24.90 रुपए टूटकर 533.80 रुपए पर बंद हुआ, वहीं हिंडाल्को में 5.30 रुपए की गिरावट आई।

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि चालू वित्त वर्ष के लिए आज जारी किया गया 7.2 प्रतिशत का जीडीपी वृद्धि दर का अग्रिम अनुमान बाजार की उम्मीद से कम रहा। यह रिजर्व बैंक और सरकार के अनुमान से भी कम है। इससे बाजार की धारणा कमजोर हुई।

बोनांजा पोर्टफोलियो के सहायक उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता ने कहा कि यूरोपीय बाजारों के मजबूती के रुख से घरेलू शेयर बाजार गिरावट से बच सके।

बीएसई में शामिल कंपनियों में टाटा स्टील 4.46 फीसद, हिंडाल्को 3.75 फीसद, विप्रो 1.74 फीसद, जेपी एसोसिएट्स 1.29 फीसद, एनटीपीसी 1.29 फीसद, टाटा पावर 1.21 फीसद, आईटीसी 1.11 फीसद और टाटा मोटर्स 1.01 फीसद लुढ़क कर बंद हुए।

वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल में 2.70 फीसद, आरकॉम में 2.21 फीसद, ओएनजीसी में 1.82 फीसद, हिंदुस्तान युनिलीवर में 1.75 फीसद, महिन्द्रा में 1.48 फीसद, सन फार्मा में 1.47 फीसद और एसबीआई में 1.14 फीसद की तेजी दर्ज की गई। बीएसई में 1444 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ, जबकि 1329 कंपनियों के शेयर लाभ दर्शाते हुए बंद हुए। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Putin India Visit : पुतिन के भोज में थरूर को आमंत्रण, राहुल गांधी और खरगे को नहीं बुलाने पर कांग्रेस नाराज, सुनना थी अंतरात्मा की आवाज

क्यों हो रही है indigo की उड़ानें रद्द, FDTL रद्द, जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी का गठन, कब सामान्य होंगे हालात

Vladimir Putin: व्लादिमीर पुतिन कैसे बने रूस की जासूसी संस्था KGB के जासूस?

putin india vist Updates : PM मोदी और पुतिन के ऐलान के बाद उड़ी पाकिस्तान की नींद, रूस और भारत में क्या हुआ समझौता

Vladimir Putin के भारत दौरे से तिलमिलाया अमेरिका, ट्रंप ने करीबी की कंपनी पर ठोंका 71 लाख डॉलर का जुर्माना

सभी देखें

नवीनतम

काशी-मथुरा विवाद पर CM योगी का बड़ा बयान, जानिए क्‍या बोले...

क्या है Deep fake, जिससे बदला रश्‍मिका मंदाना का चेहरा, कितना खतरनाक है और कैसे बचें इस fake टेक्‍नोलॉजी से?

डीपफेक पर लगेगी लगाम, लोकसभा में रेगुलेशन बिल पेश, जानिए क्‍या है खतरा और क्‍या होगा फायदा?

सीएम धामी ने 9 लाख से ज्यादा खातों में ‍किया पेंशन का ट्रांसफर

एमपी में इंडिगो ने बढ़ाया संकट, सैकड़ों हवाई यात्री फंसे, एयरपोर्ट पर बीती रात, किराया 5 गुना बढ़ा, सबसे ज्‍यादा असर इंदौर में