अपनी टीम को लेकर आनंद मौन

Webdunia
बुधवार, 23 दिसंबर 2009 (17:21 IST)
विश्वनाथन आनंद अगले साल वेसलीन टोपालोव के खिलाफ होने वाले विश्व चैम्पियनशिप मुकाबले से पहले अपनी टीम का खुलासा नहीं करना चाहते और इस मसले पर उन्होंने चुप्पी साध रखी है।

आनंद ने कहा, ‘मैं आपको डेनमार्क के पीटर हेन नीलसन का नाम ले सकता हूँ, लेकिन किसी और का नाम नहीं बताऊँगा।’ दो साल पहले विश्व चैम्पियन बने आनंद ने पिछले साल रूस के ब्लादीमिर क्रामनिक को हराकर यह खिताब बरकरार रखा था।

उन्होंने कहा, ‘यदि मैं नाम बता भी दूँ तो मेरे विरोधी को इस पर भरोसा नहीं होगा।’ आनंद अगले साल पाँच अप्रैल से बुल्गारिया के सोफिया में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में भाग लेंगे जिसमें स्थानीय सितारे टोपालोव के खिलाफ उन्हें 12 से अधिक गेम खेलने हैं।

यह पूछने पर कि खिताबधारी होने का क्या उन पर अतिरिक्त दबाव होगा, आनंद ने कहा, ‘इससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। एक बार गेम शुरू होने के बाद ये बात बेमानी हो जाती है।’

तैयारियों के बारे में पूछने पर आनंद ने कुछ खास नहीं बताया, लेकिन कहा कि वह अपनी ओर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं काफी तैयारी कर रहा हूँ। जर्मनी में पिछले साल हुई चैम्पियनशिप से पहले भी मैंने ऐसा ही किया था। मैं अपनी टीम के साथ काफी मेहनत कर रहा हूँ। जब पूरी दुनिया की नजरें आप पर हो तो हर गेम को काफी बारीकी से खेलना होता है।’

आनंद ने कहा ,‘जनवरी में कोरस टूर्नामेंट के बाद मुझे कई और टूर्नामेंट खेलने हैं।’ इस साल अपने सर्वश्रेष्ठ फार्म में नहीं दिखे आनंद ने इस बात पर जोर दिया कि उन्हें इसके लिए दोषी नहीं ठहराया जा सकता।

उन्होंने कहा, ‘इसके लिए मेरे समकालीन खिलाड़ियों को श्रेय देना चाहिए जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। मैंने कुछ मैच अच्छे नहीं खेल े, लेकिन काफी प्रयोग किए। मुझे कुछ कमियों का पता चला है जिन्हें दूर करने की कोशिश करूँगा।’ (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर