अभिनव बिंद्रा ने चलाई कलम

Webdunia
शनिवार, 8 नवंबर 2008 (19:51 IST)
बीजिंग ओलिम्पिक का व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय अभिनव बिंद्रा ने राइफल शूटिंग पर किताब का सहलेखन किया है।

अभिनव और जर्मनी की उनकी कोच गैबी बुहल्मान ने 'वेस्ज ऑफ द राइफल' नामक खिताब लिखी है, जिसका प्रकाशन इस दिग्गज निशानेबाज ने खुद किया है।

ढाई सौ पन्नों की इस किताब का दो हफ्ते में विमोचन किया जाएगा। इसमें तकनीक विश्लेषण कोचिंग के अलावा राइफल शूटिंग के बारे में सूचना दी गई है, जो निशानेबाजी शुरू करने वालों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है।

अभिनव ने विश्व चैम्पियन और बीजिंग ओलिम्पिक से जुड़े अध्याय भी लिखे हैं। उन्होंने कहा जब मैंने 15 साल पहले निशानेबाजी शुरू की, तो संदर्भ लेने के लिए मेरे पास कोई किताब नहीं थी। निशानेबाजी पर कोई किताब उपलब्ध नहीं थी।

उन्होंने कहा ओलिम्पिक चैम्पियन बनने के बाद मैं और गैबी आठ साल के अपने जुड़ाव और इस दौरान हमने जो काम किया, उसके बारे में बात कर रहे थे, तब हमें यह किताब लिखने का विचार आया।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर