आँसू भी नहीं रोक पाए सेरेना की राह!

Webdunia
मंगलवार, 3 जुलाई 2007 (14:37 IST)
अमेरिका की उम्मीद सेरेना विलियम्स पिंडली के असहनीय दर्द और आँसुओं का मुकाबला कर विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट महिला एकल के अंतिम आठ दावेदारों में शामिल हो गई हैं।

स्लोवाकिया की डैनिएला हंतुचोवा के खिलाफ सोमवार को चौथे राउंड के मुकाबले के दौरान दर्द से कराहती सेरेना पर आखिर बारिश मेहरबान हुई और कुछ देर के आराम के बाद इस जुझारू अमेरिकी खिलाड़ी ने गरजते हुए वापसी की और 6-2, 6-7, 6-2 से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

सातवीं वरीयता प्राप्त सेरेना दूसरे सेट में एक समय 5-5 की बराबरी पर दर्द के कारण बेसलाइन के पीछे लुढ़क गई थीं। उनकी आँखों में आँसू थे।

दर्द की स्थिति यह थी कि एक समय वे कोर्ट की घास में मुँह ढँककर बैठ गई थीं, लेकिन दो घंटे की बारिश ने उनको वापसी का मौका दे दिया और सेरेना ने जोरदार वापसी करते हुए 10वीं वरीय हंतुचोवा पर जीत हासिल कर ली।

लेकिन क्वार्टर फाइनल में भी सेरेना की राह आसान नहीं होगी क्योंकि इनमें उन्हें विश्व की शीर्ष वरीय खिलाड़ी बेल्जियम की जस्टिन हेनिन से भिड़ना है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे