आईओए अध्यक्ष पद से भी हटेंगे कलमाड़ी!

Webdunia
मंगलवार, 26 अप्रैल 2011 (19:30 IST)
राष्ट्रमंडल खेल घोटाला मामले में आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलम ाड़ ी की गिरफ्तारी के बाद उन्हें भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष पद से भी हटाने के केंद्रीय खेल मंत्री अजय माकन के प्रस्ताव पर विचार के लिए एक मई को संघ की बैठक बुलाई गई है।

आईओए अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली स्थित ओलिंपिक भवन में कलमाड़ी को हटाने और नए अध्यक्ष की नियुक्ति करने पर विचार करने के लिए बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में सभी राष्ट्रीय संघों के अध्यक्ष और सचिव स्तर के अधिकारी हिस्सा लेंगे।

उन्होंने बताया कि साफ-सुथरी छवि वाले आईओए के महासचिव राजा रंधीर सिंह कलमाड़ी के बाद अध्यक्ष पद के कड़े दावेदार माने जा रहे हैं। इसके अलावा अध्यक्ष पद की रेस में आईओए के उपाध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा का नाम भी काफी आगे चल रहा है।

आईओए अधिकारी ने कहा कलमाड़ी ने संघ की छवि को गहरी क्षति पहुँचाई है और उन्हें इस पद से जल्द ही हटाया जाना चाहिए। वहीं दो मई को सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों के प्रतिनिधि माकन से मुलाकात कर संघ की कार्यप्रणाली समेत विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे