आईटीएफ में भारतीय चुनौती खत्म

Webdunia
गुरुवार, 10 जुलाई 2008 (17:52 IST)
भारतीय टेनिस खिलाड़ियों के लिए गुरुवार काफी निराशाभरा दिन रहा और सीरिया तथा तुर्की में अलग-अलग आईटीएफ टूर्नामेंटों में चारों भारतीय हारकर बाहर हो गए।

रंजीत विराली, मुरुगेसन, राहिल मखाराइ और विग्नेश चंद्रशेखर सीरिया में दूसरे दौर के मुकाबले हार गए, जबकि राष्ट्रीय ग्रास कोर्ट चैम्पियन विष्णु वर्धन को तुर्की में पराजय का सामना करना पड़ा।

चौथी वरीयता प्राप्त स्लोवाकिया के अलेक्जेंडर सोमोगी ने रंजीत को 7-5, 4-6 और 6-2 से हराया, जबकि रूस के छठी वरीयता प्राप्त दमित्री सिताक ने विग्नेश को 6-2, व 6-2 से हराया, वहीं राहिल को नाइजीरिया के संडे एमैन्युअल के हाथों 2-6, 7-5 और 3-6 से पराजय झेलनी पड़ी।

वर्धन को बुल्गारिया के तिहोमिर ग्रोजदानोव ने 7-6 व 7-5 से शिकस्त दी।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या