एंडी मरे यूएस ओपन के फाइनल में

Webdunia
रविवार, 9 सितम्बर 2012 (09:34 IST)
ब्रिटेन के एंडी मरे ने एक मुश्किल मुकाबले में टॉमस बर्डिक को हराकर साल के अंतिम ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल फाइनल में प्रवेश कर लिया लेकिन मौसम के खलल की वजह से दूसरा सेमीफाइनल और महिला एकल का खिताबी मुकाबला नहीं हो सका।

शनिवार शाम को यहां मरे ने बर्डिक को चार घंटों तक खिंचे मुकाबले में 5-7, 6-2, 6-1, 7-6 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

मौसम के व्यवधान की वजह से सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्पेन के डेविड फेरर के बीच खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल को रविवार तक के लिए स्थगित कर देना पड़ा। खेल रोके जाने तक फेरर पहले सेट में 5-2 से आगे चल रहे थे।

इसका मतलब है कि पुरुष एकल के विजेता का फैसला अब सोमवार को ही हो सकेगा। यह लगातार पांचवा साल है जब पुरुष एकल का फाइनल मैच सोमवार को खेला जाएगा।

इस बीच महिला वर्ग का खिताबी मुकाबला भी शनिवार को नहीं खेला जा सका। सेरेना विलियम्स और विक्टोरिया अजारेंका के बीच खिताबी जंग अब रविवार शाम को ही खेली जाएगी। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Ro-Ko को वनडे विश्वकप 27 तक रोकने के पक्ष में नहीं BCCI , अब क्या होगा

आंकड़ों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ऐतिहासिक रही INDvsENG सीरीज (Video)

घर गिरवी रखकर एवरेस्ट पर चढ़ा, अफसरों की 'अनदेखी' से शीर्ष खेल पुरस्कार से चूका पर्वतारोही पाटीदार

Bazball भारत और ऑस्ट्रेलिया के सामने सीरीज जिताने में अक्षम, मक्कलम ने माना

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल