एथलेटिक महासंघ पर भेदभाव का आरोप

Webdunia
गुरुवार, 17 जुलाई 2008 (23:19 IST)
सेना खेल संस्थान (एएसआई) ने ओलिम्पिक के लिए अपने एक एथलीट का चयन न करने पर भारतीय एथलेटिक महासंघ पर भेदभाव का आरोप लगाया है।

मिशन ओलिम्पिक को लेकर पुणे में स्थापित किये गए सेना संस्थान के एक अधिकारी ने महासंघ पर आरोप लगाया कि उसने बाबू पनोचा को 20 किमी पैदल चाल में क्वालीफिकेशन मार्क हासिल करने के बावजूद नहीं चुना।

एएसआई के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि गुजरात के रहने वाले पनोचा ने जमशेदपुर में अक्टूबर 2007 में भारतीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप में एक घंटा 23.40 मिनट में दूरी तय करके क्वालीफिकेशन मार्क हासिल किया था।

उन्होंने कहा कि लेकिन उन्हें (पनोचा) को अभी हरी झंडी नहीं मिली। जमशेदपुर के समय को देखते हुए पनोचा को टीम में होना चाहिए था। महासंघ का दावा है कि यह मान्यता प्राप्त प्रतियोगिता नहीं थी, इसलिए मैं महासंघ से कहता हूँ उसने उसे प्रदर्शन करने के लिए मंच क्यों प्रदान नहीं किया।

अधिकारी ने कहा महासंघ को उसे मान्यता प्राप्त प्रतियोगिता में उतारना चाहिए था। यहाँ तक कि गुजरात एथलेटिक महासंघ ने भी यह मसला उठाया लेकिन इसका कुछ परिणाम नहीं निकला।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या