एवरा ने माँगी खिलाड़ियों की तरफ से माफी

Webdunia
शनिवार, 26 जून 2010 (15:30 IST)
फ्रांस के लिए दु:स्वप्न साबित हुए 19वें फीफा विश्व कप टूर्नामेंट के दौरान कप्तान के पद से हटाए गए पैट्रिक एवरा ने इस प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों द्वारा प्रशिक्षण सत्र का बहिष्कार किए जाने को नाकामी करार देते हुए खिलाड़ियों की तरफ से माफी माँगी है।

एवरा ने एक साक्षात्कार में कहा कि हमारे जख्म हरे हैं और हम सभी आघात के बाद वाली स्थिति से गुजर रहे हैं। हालाँकि उन्होंने जोर देकर कहा कि टीम का आगे बढ़ना जरूरी है।

पूर्व कप्तान ने कहा कि टीम के खिलाड़ी कोच डोमेनेक से अभद्रता के आरोप में टीम से निकाले गए स्ट्राइकर निकोलस अनेलका के प्रति एकजुटता दिखाना चाहते थे।

एवरा ने कहा कि टीम ने प्रशिक्षण सत्र का बहिष्कार करने का फैसला सामूहिक रूप से लिया था। उन्होंने कहा कि ऐसी सूरत में, आप कभी-कभी प्रेमवश बचकानी हरकतें कर बैठते हैं।

गौरतलब है कि वर्ष 1998 के चैम्पियन और गत उपविजेता फ्रांस को दो मैचों में हार और एक ड्रॉ के बाद फीफा विश्व कप टूर्नामेंट से शर्मनाक ढंग से बाहर होना पड़ा था। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या