'ओलिंपिक स्वर्ण का सपना'

Webdunia
सोमवार, 25 फ़रवरी 2008 (20:38 IST)
मशहूर खेल समीक्षक जसदेवसिंह तथा अनेक खेल प्रशासक और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सात मार्च को कांस्टीट्यूशन क्लब में फेडरेशन ऑफ इंडियन गेम्स (एफआईजी) द्वारा आयोजित 'ओलिंपिक स्वर्ण का सपन ा' नामक सेमीनार में हिस्सा लेंगे।

गंगा इंटरनेशनल स्कूल के महाप्रबंधक सुशील कुमार गुप्ता ने बताया कि एफआईजी इस साल से खेल पत्रकारों और युवा उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए विभिन्न वर्गो में पुरस्कार की शुरूआत कर रहा है। ये पुरस्कार सेमीनार वाले दिन ही वितरित किए जाएँगे।

उन्होंने बताया कि सेमीनार को संबोधित करने वालों में भारतीय ओलिंपिक संघ के सचिव राजा रणधीरसिंह पूर्व ओलिंपियन अशोक ध्यानचंद सांसद और अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज नवीन जिंदल महाबली सतपाल और वरिष्ठ पत्रकार हरपालसिंह बेदी आदि भी शामिल हैं।

गुप्ता ने बाताया कि ऑस्ट्रेलिया में अपनी तेज गेंदबाजी से सबसे चौका देने वाले उनके स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र इशांत शर्मा का स्वदेश लौटने पर शानदार स्वागत किया जाएगा।

उन्होंने स्वीकार किया कि स्कूल के अन्य छात्र भी ईशांत का स्वागत करने के लिए बेताब है। उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की है कि ईशांत इस साल अपने फाइनल इम्तहान नहीं दे पाएगा।

उन्होंने बताया कि फेडरेशन ऑफ इंडियन गेम्स (एफआ ईजी) पिछले तेरह सालों से देश में खेल के समग्र विकास के लिए काम कर रहा है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या