कलमाड़ी की मीडिया से मार्मिक अपील

Webdunia
मंगलवार, 21 सितम्बर 2010 (12:50 IST)
राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलम ाड़ी ने मीडिया को खेलों में प्रमुख भागीदार बताते हुए इन्हें सफल बनाने के लिए आज मार्मिक अपील की।

राष्ट्रमंडल खेल मीडिया सेन्टर के उद्‍घाटन के बाद कलमाड़ी ने पत्रकारों से अपील करते हुए कहा कि मीडिया खेलों को बना सकता है और बिगाड़ भी सकता है। उन्होंने कहा कि मीडिया इन खेलों में प्रमुख भागीदार है और उसे केवल नकारात्मक दृष्टि से ही चीजों को नहीं देखना होगा। इस मौके पर उनके साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी भी मौजूद थी।

कलमाड़ी ने कहा कि आयोजन समिति को उम्मीद है कि मीडिया इस मौके पर खुलकर सहयोग करेगा और देश के गौरव से जुडे इस आयोजन को सफल बनाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली को विश्व स्तरीय शहर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। सारे स्टेडियम विश्व स्तर के बनाए गए हैं और ये पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि खेल गाँव से लेकर सभी आयोजन स्थलों को मेट्रो नेटवर्क से जोड़ दिया गया है।

ये दीगर बात है कि एक ओर तो कलमाड़ी मीडिया से यह मार्मिक अपील कर रहे थे और दूसरी ओर पत्रकार आज के आयोजन की अव्यवस्था को लेकर खिन्न थे। मीडिया को इस कार्यक्रम के लिए दिन में एक बजे बुला लिया गया और पीआईबी में एक घंटे इंतजार के बाद उन्हें बस से प्रगति मैदान ले जाया गया जहाँ प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए भी एक घंटे के करीब इंतजार करना पड़ा। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे