केरल में अभिनव बिंद्रा सम्मानित

Webdunia
मंगलवार, 9 दिसंबर 2008 (22:09 IST)
केरल के मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन ने यहां एक नागरिक अभिनंदन समारोह में बीजिंग ओलिम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले राइफल निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को सम्मानित किया।

बिंद्रा के केरल के कोच सनी थामस को राज्य सरकार ने 5 लाख रुपए का नगद पुरस्कार दिया। अभिनव के पिता ड ॅ. अभिजीत बिंद्रा और थामस को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अच्युतानंदन ने कहा कि अभिनव के राज्य में आने से केरल के खिलाड़ी प्रोत्साहित होंगे। उन्होंने बताया कि राज्य में खेल को बढ़ावा देने के लिए नौकरी में खिलाड़ियों को कोटा सालाना 20 से बढ़ाकर 50 कर दिया गया है।

अभिनव ने खुद को सम्मानित करने के लिए राज्य सरकार को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर राज्य के खेलमंत्री एम. विजयकुमार और खेल परिषद के अध्यक्ष टीम पी दासन भी मौजूद थे।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या