कोरिया ने ब्रिटेन को हराया

पांचवें स्थान के प्ले ऑफ में भारत से भिड़ेगा

Webdunia
शनिवार, 14 मई 2011 (19:30 IST)
दक्षिण कोरिया ने यहां सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में ब्रिटेन को 3-1 से हराया। कोरिया की टीम अब पांचवें स्थान के प्ले ऑफ में भारत से भिड़ेगी।

भारत के साथ पिछले साल के संयुक्त चैम्पियन कोरिया के इस जीत के बाद सात मैचों में छह अंक हैं। इस जीत से वह सातवें और अंतिम स्थान पर रहने से भी बच गया।

मलेशिया के तीन अंक हैं और उसे आज एक अन्य मैच में पाकिस्तान का सामना करना है। कोरिया की जीत ने हालांकि सुनिश्चित कर दिया की मलेशिया की टीम उससे आगे नहीं बढ़ पाएगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच प्ले आफ मैच कल खेला जाएगा जिसके बाद पदक के लिए होने वाले दो मुकाबले होंगे।

कोरिया को 10वचें मिनट में यून सुंग हून ने जियोन ब्युंग जिन के पास पर गोल दागकर बढ़त दिलाई। ब्रिटेन ने हालांकि मैथ्यू डेली के 20वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर किए गोल की मदद से बराबरी पा ली।

जियोन ने तीन मिनट बाद एक और गोल दागकर कोरिया को 2-1 से आगे कर दिया। यू ह्यो सिक ने इसके बाद 41वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर कोरिया की बढ़त को 3-1 किया जो निर्णायक साबित हुई। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?