जीत के साथ शारापोवा की वापसी

Webdunia
मंगलवार, 19 मई 2009 (16:57 IST)
दस महीने तक चोट के कारण टेनिस क ोर्ट से दूर रहने के बाद मारिय ा शारापोवा ने जीत के साथ वापसी की है।

22 वर्षीय शारापोवा ने वारसा ओपन के पहले दौर के मैच में इटली की खिलाड़ ी गारबिन को तीन सेट तक चले मुकाबले में 6-1, 6-7, 6-3 से हराकर अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में वापसी का जश्न मनाया।

पहले सेट में शारापोवा ने गारबिन की एक नहीं चलने दी और सिर्फ एक गेम ही जीतने दिया। जबकि दूसरे सेट में दोनों के मध्य कड़ा मुकाबला देखने को मिला और मामला टाइब्रेकर तक खिंचा, जिसमें शारापोवा को हार का सामना करना पड़ा।

लेकिन तीसरे और निर्णायक सेट में शारापोवा ने फिर पहले सेट जैसी ही लय पाते हुए इटालियन खिलाड़ी गारबिन को 6-3 से हराकर अपनी जीत पर मुहर लगा दी।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या