टल सकते हैं शीतकालीन सैफ खेल

Webdunia
गुरुवार, 5 जुलाई 2007 (19:17 IST)
उत्तराखंड की मेजबानी में राजधानी देहरादून और औली में अगले साल फरवरी में प्रस्तावित दक्षिण एशियाई महासंघ (सैफ) के पहले शीतकालीन खेल एक साल के लिए टल सकते हैं।

भारतीय शीतकालीन खेल महासंघ (डब्ल्यूजीएफआई) के अध्यक्ष एस एस पांग्ते ने बताया कि इन खेलों की तैयारी में देरी होने के कारण नहीं लगता कि खेल तय समय पर हो पाएँगे। ऐसे में महासंघ ने इन खेलों का आयोजन एक वर्ष तक के लिए टालने की सिफारिश भारतीय ओलिंपिक संघ से की है।

पांग्ते ने कहा कि तकनीकी समिति की गुरुवार को यहाँ हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने भी भरोसा दिलाया है कि अगर ये खेल 2008 की बजाय 2009 में आयोजित होते हैं तो वह भी महासंघ को पर्याप्त मदद देगी।

उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने इन खेलों की मेजबानी के लिए 50 करोड़ रुपए जारी किए हैं, जबकि राज्य सरकार ने 2007-08 के बजट में 10 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे