डेविस कप के लिए सुरक्षित है चेन्नई: अमृतराज

Webdunia
शुक्रवार, 3 अप्रैल 2009 (17:58 IST)
पूर्व टेनिस खिलाड़ी विजय अमृतराज ने ऑस्ट्रेलिया से सुरक्षा चिंताओं को दरकिनार करके चेन्नई में डेविस कप खेलने का आग्रह किया है। अमृतराज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को एशिया ओसियाना क्षेत्रीय ग्रुप एक का महत्वपूर्ण मुकाबला खेलना चाहिए।

भारत और ऑस्ट्रेलिया को विश्व ग्रुप प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए चेन्नई में आठ से दस मई के बीच एक दूसरे से भिड़ना है, लेकिन पिछले महीने लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर आतंकी हमले तथा सुरक्षा कारणों से इंडियन प्रीमियर लीग दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किए जाने के बाद टेनिस ऑस्ट्रेलिया भारतीय दौरे पर नहीं आना चाहता है और उसने अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) से यह मुकाबला चेन्नई से बाहर करवाने का आग्रह किया है।

अमृतराज ने कहा कि ईमानदारी से कहूँ तो सुरक्षा कोई मसला नहीं है। जहाँ तक भारत का सवाल है, तो दुनिया के किसी भी देश के लोगों को यहाँ यात्री या किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आने में नहीं हिचकिचाना चाहिए।

अमेरिका में बस चुके अमृतराज ने कहा कि उन्हें आशा है कि ऑस्ट्रेलिया इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए भारत आएगा। मुझे लगता है कि वे आएँगे और उन्हें ऐसा करना चाहिए। चेन्नई बेहतरीन शहर है, जहाँ कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट खेले गए हैं। यहाँ सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं है।

अमृतराज ने इसके साथ ही यदि यह मुकाबला चेन्नई के नुगाम्बक्कम में खेला जाता है तो भारत का पलड़ा भारी रहेंगे क्योंकि देश के नंबर एक खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन को यहाँ हार्ड कोर्ट पर सफल रहे हैं।

उन्होंने कहा जहाँ तक भारत का सवाल है तो वहाँ हमें अच्छी सफलता मिली है। सोमदेव देववर्मन ने इस साल चेन्नई ओपन में भाग लिया जबकि रोहन बोपन्ना लगातार यहां खेलता रहे है। महेश भूपति और लिएंडर पेस ने यहाँ कई बार युगल खिताब जीते हैं।

अमृतराज ने कहा हमें सर्वश्रेष्ठ कोर्ट पर खेलना चाहिए। यदि हार्ड कोर्ट खिलाड़ियों की पसंद है तो मुकाबले के लिए हार्ड कोर्ट ही तैयार होना चाहिए। यह पूरी तरह से खिलाड़ियों की पसंद पर निर्भर करता है। सोमदेव हमारा नंबर एक खिलाड़ी है और यदि वह हार्ड कोर्ट पर खेलना चाहता है तो उसे दिया जाना चाहिए।

अमृतराज से जब पूछा गया कि यदि भारत की मेजबानी बनी रहती है और ऑस्ट्रेलिया नहीं आता है तो क्या भारत अगले दौर में पहुँच जाएगा? उन्होंने कहा मैं नियम नहीं जानता। पिछले कई वर्षों में काफी कुछ बदलाव आ गया है। पर मुझे नहीं लगता कि इस स्थिति में ऐसा होगा।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]