दिसंबर से काम शुरू करेंगे चार्ल्सवर्थ

Webdunia
गुरुवार, 18 अक्टूबर 2007 (19:56 IST)
ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी रिक चार्ल्सवर्थ की भारतीय हॉकी के तकनीकी सलाहकार के पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया को अगले कुछ हफ्तों में अंतिम रूप दे दिया जाएगा। वे इस साल दिसंबर से भारत में अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे।

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने एक बयान में कहा कि आगामी कुछ हफ्तों में अनुबंध को अंतिम रूप दे दिया जाएगा और उम्मीद है कि चार्ल्सवर्थ दिसंबर में काम करना शुरू कर देंगे। वह फिलहाल न्यूजीलैंड क्रिकेट के हाई परफार्मेंस मैनेजर हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार उनके यहाँ आने पर उनका कार्यक्षेत्र तय किया जाएगा। अगले माह अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के कार्यकारी बोर्ड की यहाँ होने वाली बैठक के दौरान चाल्सवर्थ को यह अनुबंध सौंप दिया जाएगा।

एफआईएच के पदाधिकारी पाँच से 11 नवंबर तक भारत का दौरा करेंगे, जबकि कार्यकारी बोर्ड की बैठक नौ से 11 नवंबर तक होगी। भारतीय हॉकी के साथ अपने कार्यकाल के दौरान चार्ल्सवर्थ हॉकी के ढाँचे, कोचिंग प्रक्रिया और योजनाओं का आकलन करेंगे और जरूरत पड़ने पर इसमें फेरबदल भी करने की सलाह देंगे।

इसका मकसद 2010 विश्वकप 2010 राष्ट्रमंडल खेल और 2012 ओलिंपिक खेलों में भारत को सफल बनाने के लिए उसके अभियान को मजबूत करना है। चार्ल्सवर्थ जरूरत पड़ने पर अगले साल होने वाले ओलिंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के लिए कोचिंग स्टाफ को सलाह देने के लिए भी उपलब्ध रहेंगे।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?