परिमार्जन नेगी ने जीता एशियाई खिताब

Webdunia
सोमवार, 14 मई 2012 (15:13 IST)
भारतीय ग्रैंडमास्टर परिमार्जन नेगी ने अंतिम राउंड में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के एआर सालेह के हाथों शिकस्त के बावजूद वियतनाम के हो ची मिन्ह सिटी में रविवार को संपन्न एशियाई महाद्वीपीय शतरंज चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया।

परिमार्जन सात अंकों के साथ चीन के यू यांगई के साथ संयुक्त शीर्ष स्थान पर रहे, लेकिन भारतीय खिलाड़ी को चैंपियनशिप में यांगई को हराने का फायदा मिला और वे स्वर्ण पदक के हकदार बन गए। यांगई दूसरे और सालेह तीसरे स्थान पर रहे।

हालांकि परिमार्जन का अंतिम दौर की बाजी हारना उनके लिए आश्चर्यजनक रहा। बाजी आसान ड्रॉ की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने हड़बड़ाहट दिखाई, जिसका नुकसान उन्हें उठाना पड़ा। अंतिम बाजी को छोड़ दिया जाए तो उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सात बाजियां जीतीं, जबकि दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

परिमार्जन स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे, लेकिन महिला वर्ग में भारत की मेरी एन्न गोम्स ने स्वर्ण पदक जीतने का सुनहरा मौका गंवा दिया। उन्हें खिताब पर कब्जा करने के लिए अंतिम दौर की बाजी में चीन की तान झोंगई के खिलाफ ड्रॉ खेलने की जरूरत थी, लेकिन वह चीनी खिलाड़ी से हारकर साढ़े छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।

मेरी ने टूर्नामेंट में खराब शुरुआत से उबरते हुए लगातार पांच बाजियां जीतीं, लेकिन अंतिम बाजी में हार ने उन्हें स्वर्ण से वंचित कर दिया। इंडोनेशिया की आइरीन सुकंदर करिश्मा ने भारत की ईशा करावडे को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। झोंगई तीसरे स्थान पर रहीं। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर