पेस युगल के अगले दौर में

Webdunia
शनिवार, 30 जून 2007 (19:15 IST)
भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस और सानिया मिर्जा अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ विम्बलडन ओपन टेनिस टूर्नामेंट की पुरुष और महिला युगल स्पर्द्धाओं के अगले दौर में पहुँच गए हैं।

पेस और चेक गणराज्य के डैम मार्टिन की जोड़ी ने पुरुष युगल के दूसरे दौर में ब्रिटेन के जेम्स आकलैंड और ऑस्ट्रेलिया के स्टीफन हस की जोड़ी को मैराथन मुकाबले में 7-6, 7-6, 3-6, 7-6 से पराजित किया और तीसरे दौर में जगह बनाई।

गैर वरीय ऑकलैंड हस की जोड़ी ने पेस-डैम को कड़ी टक्कर दी और उन्हें चार सेटों तक जूझने के लिए मजबूर किया। हालाँकि पेस-डैम की इस हालत के लिए वे खुद ही जिम्मेदार रहे। नाजुक मौकों पर गलतियाँ उन्हें भारी पडी़ और इससे विपक्षी जोडी़ को उन पर हावी होने का मौका मिला।

तेज हवाओं के बीच पेस को सर्विस नियंत्रित करने में खासी मशक्कत करनी पडी़। उनमें पिछले मुकाबले जैसी फुर्ती भी नहीं दिखाई दी और उनके रिटर्न भी बेहद कमजोर रहे, लेकिन टाईब्रेकर में अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए पेस-डैम ने शुरुआती दोनों सेट जीत लिए।

लेकिन इसके बाद यह जोड़ी अतिविश्वास का शिकार हो गई और विपक्षी जोडी़ ने तीसरा सेट 6-3 से जीतकर मैच को चौथे सेट में खींच दिया। चौथा सेट भी टाईब्रेकर तक खिंचा और इसमें फ‍िर पेस-डैम ने बाजी मार ली।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]