बगावत पर कोच की चुप्पी

Webdunia
सोमवार, 25 फ़रवरी 2008 (20:26 IST)
डेविस कप कोच नंदनबल ने सोमवार को अपने को उस विवाद से अलग रखा, जिसमें टेनिस खिलाडियों ने बगावत के सुर अपनाते हुए लिएंडर पेस की कप्तानी में खेलने से इनकार कर दिया है।

बल ने कहा कि कुछ खिलाड़ियों ने कुछ लिखा है। मैं नहीं जानता कि उन्होंने क्या कहा है। मैं इससे अलग रहना चाहता हूँ। यह खिलाड़ियों के बीच का मामला है। लेकिन बल चाहते है कि यह विवाद जल्दी से जल्दी सुलझ जाए। उन्होंने कहा कि इस विवाद को जल्दी से जल्दी सुलझाया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि डेविस कप खिलाड़ी महेश भूपति, प्रकाश अमृतराज, रोहन बोपन्ना और करण रस्तोगी ने बागी तेवर अपनाते हुए अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) को पत्र लिखकर कहा है कि वे पेस की कप्तानी में डेविस कप में नहीं खेलना चाहते क्योंकि पेस के नेतृत्व में उनका विश्वास समाप्त हो चुका है।

एआईटीए के महासचिव अनिल खन्ना ने कहा है कि वे इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे और इस बारे में अन्तिम फैसला अप्रैल में डेविस कप में जापान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले ही कर लिया जाएगा।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या