बोपन्ना युगल के दूसरे दौर में, सोमदेव बाहर

Webdunia
बुधवार, 23 जून 2010 (22:48 IST)
भारत के रोहन बोपन्ना अपने पाकिस्तानी जोड़ीदार आयसम उल हक कुरैशी के साथ मिलकर हमवतन सोमदेव देववर्मन और फिलीपींस के उनके साथी ट्रीट कोनराड हुए को चार सेट तक चले संघषर्पूर्ण मैच में हराकर विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के युगल के दूसरे दौर में जगह बनायी ।

बोपन्ना और कुरैशी ने सोमदेव और कोनराड की जोड़ी को 3-6, 7-5, 6-3, 7-6 से हराया। उनका अगला मुकाबला अमेरिका के मार्डी फिश और बहमास के मार्क नोल्स की 13वीं वरीय जोड़ी तथा जर्मनी के फिलिप मार्क्‍स और स्लोवाकिया के इगोर जेलेनी के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

भारत के ही एक अन्य खिलाड़ी हर्ष मांकड़ और सर्बिया के उनके जोड़ीदार इलिजा बोजोलजाच को पहले दौर में बाहर का रास्ता देखना पड़ा। मांकड़ और बोजोलजाच को जुआन इग्नेसियो चेला और एडुआडरे स्वांक की अर्जेंटीनी जोड़ी ने आसानी से 6-3, 6-4, 6-2 से हराया।

स्टार भारतीय खिलाड़ी लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के उनके साथी लुकास डलूही की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी पहले दौर में दक्षिण अफ्रीका के रिक डि वोएस्ट और जर्मनी के मिस्चा जेवरेव से भिड़ेगी जबकि महेश भूपति और बेलारूस के मैक्स मिर्नयी की चौथी वरीय जोड़ी अपने अभियान की शुरुआत मैक्सिमो गोंजालेज और सेबेस्टियन प्रीटो की अर्जेंटीनी जोड़ी के खिलाफ करेगी। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या