भारत को हराकर ईरान बना चैंपियन

Webdunia
मंगलवार, 21 सितम्बर 2010 (10:37 IST)
ईरान ने मेजबान और गत विजेता भारत को हराकर चौथी सीनीयर एशियाई वॉलीबॉ ल चैंपियनशिप (मध्य क्षेत्र) जीत ली।

ईरान ने 83 मिनट चले खिताबी मुकाबले में भारत को लगातार सेटों में 25-19, 25-22, 29-27 से हराया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसकी गलतियों को फायदा उठाते हुए ईरान ने शुरू में ही कुछ अंक बना लिए जिसका लाभ उसे अंत तक मिला।

ईरान की ओर से नूर मोहम्मद वली ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा जबकि कोई भी भारतीय सितारा इस मैच में चमक नहीं सका। वली की स्मैश और ब्लॉकिंग दोनों से पार पाना भारत के लिए बेहद मुश्किल साबित हुआ जिसका खामियाजा टीम को हार के रूप में उठाना पड़ा।

भारतीय कोच देशराज ने भी माना कि ब्लॉकिंग में हुई गलती के कारण ही टीम को हार झेलने के लिए विवश होना पड़ा। पहले दो सेट में तो भारतीय टीम पूरी तरह पिछड़ गई आखिरी सेट में उसने वापसी के प्रयास करते हुए एक समय 22-18 की बढ़त ले ली लेकिन अंतत इस बढ़त को कायम नहीं रख सका। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे