मस्ती खत्म, खेल शुरू-रोनाल्डो

Webdunia
- वेबदुनिया डेस्क
एक लंबे समय से अपनी महिला मित्रों के साथ मौज-मस्ती कर रहे क्रिस्ट‍ियानो रोनाल्डो ने मान लिया है कि अब मौज-मस्ती का सीजन खत्म हो गया है और खेल का सीजन शुरू हो चुका है। प्लेबॉय फुटबॉलर ने गुरुवार को यह भी कह दिया है कि वे मैनचेस्टर यूनाइटेड में ही रहेंगे।

पर क्लब ने उन्हें चेतावनी दे दी है कि सेक्स का सीजन खत्म और फुटबॉल का सीजन अब शुरू हो जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि 23 वर्षीय रोनाल्डो गर्मियों में बहुत-सी सुंदरियों के साथ समय बिता चुके हैं। अभी तक नेरीदा गैलार्डो को ही उनकी प्रेमिका के रूप में जाना जाता था, लेकिन उनकी सूची में इतालवी सुंदरी लेतिजिया फिलिपी और ईरानी मॉडल निकी गाजियाँ भी शामिल हो गई हैं।

रोनाल्डो ने यह भी कहा है कि वे स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड में जाने की कोई योजना नहीं रखते हैं और उन्होंने इस आशय के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है।

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?