यूकी भांबरी को पाँच लाख का पुरस्कार

Webdunia
बुधवार, 4 फ़रवरी 2009 (15:37 IST)
दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज भारत के पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपन जूनियर चैंपियन यूकी भांबरी को अपना विजय अभियान जारी रखने के लिए सभी संभावित मदद देने का वादा किया।

दिल्ली सरकार ने इसके साथ ही यूकी के लिए पाँच लाख रुपए के पुरस्कार की घोषणा भी की। यूकी की माँ इंदु ने मुख्यमंत्री निवास पर 15 मिनट की बैठक के दौरान हुई बातचीत का ब्योरा देते हुए कहा भविष्य में किसी भी तरह की मदद के लिए युकी को उनके पास आने में नहीं हिचकिचाना चाहिए।

युकी और उनकी माँ इंदु के अलावा अखिल भारतीय टेनिस संघ के महासचिव अनिल खन्ना और दो अन्य अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।

इंदु ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात काफी अच्छी रही। उन्होंने युकी को भविष्य में मदद का वादा किया। उन्होंने कहा कि यूकी का यह पहला कदम है और यदि आपको प्रशिक्षण के लिए किसी तरह की मदद की जरूरत पड़ती है तो आप मेरे पास आना मैं व्यवस्था करूँगी।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या