रियाल मैड्रिड ने लिखा खेलमंत्री को पत्र

Webdunia
शुक्रवार, 18 जुलाई 2008 (20:00 IST)
राल फैबियो, कानावरो रूड, वान निस्टेलरू और साथी गैलेक्टिकोस अगर यहाँ फुटबॉल खेलते नजर आए ँ तो यह कोई सपना नहीं होगा, क्योंकि रियाल मैड्रिड के अध्यक्ष रेमोन कैलड्रान रमोस ने खेलमंत्री एमएस गिल को भारत दौरे को लेकर पत्र भेजा है।

विम्बलडन फाइनल के दौरान दो टेनिस प्रशंसकों के बीच आम बातचीत शुरू हुई थी, लेकिन अब यह एक अधिकारिक रूप अख्तियार करती जा रही है। गिल ने भी तुरंत प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कैबिनेट के अपने साथियों और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) अध्यक्ष प्रियरंजन दासमुंशी को इस संबंध में लिखा है, ताकि आगे की कार्रवाई पर चर्चा की जा सके।

यह सब विम्बलडन के दौरान शुरू हुआ था, जब फाइनल में खिताब के लिए रोजर फेडरर और राफेल नडाल मशक्कत कर रहे थे। गिल इस मैच को देखने गए थे और वहाँ वह रियाल मैड्रिड के अध्यक्ष से मिले और उन्हें कहा कि मई में जब स्टार ओलिवर कान के फेयरवेल मैच के लिए बायर्न म्यूनिख की टीम कोलकाता पहुँची थी तो एक लाख से ज्यादा लोग इस मैच को देखने के लिए एकत्रित हुए थे।

रामोस को भारत दौरे का विचार अच्छा लगा और उन्होंने आठ जुलाई को गिल को पत्र लिखकर उन्हें लंदन में हुई चर्चा की याद दिलाते हुए इसे आगे बढ़ाने का आग्रह किया।

रामोस ने पत्र में लिखा उस बातचीत को आगे ले जाते हुए अगर हम रियाल मैड्रिड और सरकार और विशेषकर युवा मामलों और खेल मंत्रालय की मंजूरी से भारत के बीच किसी तरह का रिश्ता बनाने में सफल हो जाएँ तो हमें बहुत खुशी होगी। उन्होंने कहा इस संबंध में मैं आपके प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए तैयार हूँ।

उन्होंने कहा हमारा क्लब समय रहते अपने कार्यकलापों की योजना बनाता है, इसलिए मैं चाहता हूँ कि अगर आपके पास कोई भी सुझाव हो तो उसे पहले ही बता दें, ताकि उस पर प्रतिक्रिया की जा सके।

गिल ने लिखा मैं आपके इस पत्र का शुक्रिया अदा करता हूँ। हम इस समय संसद में राजनीतिक मामलों में व्यस्त हैं। हमारी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष एक वरिष्ठ मंत्री हैं और उन्हें हाल में एक मेडिकल समस्या हुई थी। मैं उनसे और अन्य से बात करूँगा तथा भविष्य में जल्द ही आपको इसका जवाब दूँगा।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या