शारापोवा क्वार्टर फाइनल में परास्त

Webdunia
शुक्रवार, 22 मई 2009 (18:02 IST)
लगभग नौ महीने बाद टेनिस कोर्ट पर वापसी कर रहीं पूर्व विश्व नंबर एक मारिया शारापोवा का अभियान यूक्रेन की एलोना बोंदारेंको ने 6-2, 6-2 से हराकर वारसा ओपन के क्वार्टर फाइनल में ही समाप्त कर दिया।

रूस की 22 वर्षीय खिलाड़ी शारापोवा के लिए बोंदारेंको का सामना करना काफी मुश्किल रहा और वह पूरे मैच में सिर्फ चार गेम ही जीत पाईं। आठवीं वरीयता प्राप्त बोंदारेंको ने शुरू से ही मैच पर पकड़ बना ली और उसे अंत तक कायम रखा।

लेकिन इस हार ने शारापोवा को हतोत्साहित नहीं किया है। उन्होंने बाद में कहा कि वह इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हैं और फ्रेंच ओपन में वह शिरकत करने के लिए तैयार हैं।

हालाँकि जब फ्रेंच ओपन में उनकी संभावनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कै रियर के मौजूदा दौर में वह उम्मीदें नहीं बाँध सकती हैं।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या