सानिया का विम्बलडन सफर थमा

Webdunia
शुक्रवार, 29 जून 2007 (09:49 IST)
भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा का विम्बलडन सफर दूसरे दौर में ही समाप्त हो गया। दूसरे दौर में रूस की नादिया पेत्रोवा ने सानिया के बढ़ते कदमों पर अंकुश लगाया। पेत्रोवा ने यह मुकाबला सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से जीता।

सानिया को विश्व टेनिस में 44वीं रैंकिंग मिली हुई है, जबकि नादिया दुनिया के 11वें नंबर की खिलाड़ी है। नादिया ने सानिया को पूरे कोर्ट पर नचाया और एक भी मौका नहीं दिया, जिससे भारतीय परी हावी हो सके।

भारत के लिए गुरुवार का दिन मिश्रित सफलता भरा रहा। जहाँ एक ओर सानिया को पराजय का घूँट पीना पड़ा, वहीं दूसरी ओर लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के मार्टिन डैम की जोड़ी युगल के दूसरे दौर में पहुँच गई।

पेस और डैम क ी जोड़ ी ने दक्षिण अफ्रीका के क्रिस होगार्ड और पौलेंड के मारसिन मत्कोवस्की की जोड़ी को 7-6, 6-3, 7-5 से हराया। पाँचवीं वरीयता प्राप्त लिएंडर और डैम की जोड़ी का दूसरे दौर में जेम्स ऑकलैंड (ब्रिटेन), स्टीफन हस (ऑस्ट्रेलिया) और इलिया बोजोलैक (सर्बिया), डिक नोरमैन (बेल्जियम) की जोड़ी के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।

भारत और चेक गणराज्य की जोड़ी को मुकाबले का पहला सेट जीतने में टाई ब्रेकर तक मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन पेस और डैम ने दूसरा सेट आसानी से 6-3 से अपने नाम कर लिया।

तीसरे सेट में दक्षिण अफ्रीका और पौलेंड की जोड़ी ने एक बार फिर वापसी की कोशिश की लेकिन अंततः 5-7 से सेट गँवा बैठी और इसी के साथ पेस और डैम की जोड़ी दूसरे दौर में प्रवेश कर गई।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]