सुरक्षा को लेकर भयभीत न हों: शीला

Webdunia
शनिवार, 18 सितम्बर 2010 (18:43 IST)
दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने सभी नागरिकों से कहा है कि राजधानी में तीन से 14 अक्टूबर तक आयोजित किए जाने वाले 19वें राष्ट्रमंडल खेलों में राष्ट्रीय त्योहार के रूप में शामिल होकर खेलों को शानदार बनाए और सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंधों से भयभीत नहीं हों।

श्रीमती दीक्षित ने शनिवार को धौला कुंआ के रिज क्षेत्र में 220 किलोवाट के सब स्टेशन का उद्घाटन करते हुए कहा कि सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंध खेलों की शानदार सफलता और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए किए जा रहे हैं। नागरिकों को इससे बेवजह भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है।

लोगों से खेलों के दौरान पूरी तरह से मुस्तैद और सतर्क रहने का आग्रह करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के दौरान राजधानी में त्योहारी उत्सव का माहौल रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह खेलों की शानदार सफलता के लिए इसमें राष्ट्रीय उत्सव के रुप में अपना सहयोग।

राष्ट्रमंडल खेलों के सफल आयोजन के लिए अब तक उठाई जा रही सभी आशंकाओं को दरकिनार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली खेलों की शानदार मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार हो चुकी है। इस कार्य को पूरा करने के लिए अब केवल अनुशासन और समर्पण की जारूरत है। यातायात सुचारू रूप से चले लोगों को इसके लिए वाहन अपनी लेन में चलाने चाहिए। सड़कों पर वाहनों की भीड़भाड़ कम करने के लिए लोग अपने गंतव्य तक पहुँचने के वास्ते सार्वजनिक परिवहन को वरीयता दें।

यह सब स्टेशन 110 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। सब स्टेशन से दिल्ली कैंट, दक्षिण पश्चिम दिल्ली और नई दिल्ली नगर पालिका क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति में काफी सुधार आएगा।

श्रीमती दीक्षित ने कहा कि राजधानी में हर साल बिजली की माँग में सात से आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी हो रही है। इसे देखते हुए सरकार और कंपनियाँ माँग को पूरा करने के निरंतर उपाय कर रही हैं। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]