rashifal-2026

सेरेना की सनसनीखेज हार

Webdunia
गुरुवार, 2 अक्टूबर 2008 (22:40 IST)
चीन की ली ना ने बेहद खराब शुरुआत से उबरते हुए विश्व की चोटी की खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को स्टटगार्ट ग्रांप्री टेनिस के दूसरे राउंड में बुधवार को यहाँ 0-6, 6-1, 6-4 से हरा कर तहलका मचा दिया।

सेरेना पहले राउंड में बाई मिलने के बाद इस इंडोर टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रही थीं। उन्होंने अपनी गैरवरीय प्रतिद्वंद्वी की भूलों का भरपूर फायदा उठाते हुए पहला सेट सिर्फ 21 मिनट में जीत लिया।

लेकिन ली दूसरे सेट में लय में आ गईं और उन्होंने पिछले माह यूएस ओपन में अपना नौवां ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकीं सेरेना पर दबाव बना लिया।

सेरेना ने दूसरे सेट में 11 बेजा भूलें करते हुए अपनी सर्विस दो बार गँवा दी। तीसरे सेट में अपने खेल में सुधार करने के बावजूद वह मैच में वापसी नहीं कर सकीं।

ली के अलावा बेलारूस की विक्टोरिया अजारेन्का और रूस की एलेना देमेनतिएवा ने भी क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।

अजारेन्का ने आठवीं वरीयताप्राप्त पोलैंड की एग्निस्का रादवांस्का को 6-1, 7-5 से हराया। चौथी वरीयता प्राप्त देमेनतिएवा ने ऑस्ट्रिया की साइबिल बामर पर 6-1, 6-4 से जीत दर्ज की।

इस बीच पहले राउंड के मैच में स्विटजरलैंड की पैटी श्नाइडर ने पाँचवीं वरीयताप्राप्त रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा को 6-4, 4-6, 7-5 से हराया। सातवीं वरीयताप्राप्त रूस की वेरा ज्वोनारेवा ने स्लोवाकिया की डैनिएला हांतुचोवा को 6-3, 6-2 से शिकस्त दी।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले