भारत में ग्रांप्री जीतना चाहते हैं हैमिल्टन

Webdunia
शनिवार, 1 अगस्त 2009 (22:05 IST)
ब्रिटेन के दिग्गज फार्मूला वन ड्राइवर लुइस हैमिल्टन भारत में संभवत: 2011 में होने वाली इंडियन ग्रांप्री जीतना चाहते हैं, लेकिन यहाँ की गर्मी और उमस से परेशान गत चैम्पियन चाहता है कि इस रेस का आयोजन सर्दियों में हो।

एक मॉल में वोडाफोन एस्सार के प्रचार कार्यक्रम के लिए पहुँचे हैमिल्टन ने स्थानीय खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट में भी हाथ आजमाए और प्रशंसकों की वाहवाही बटोरी। इस दौरान वे पसीने से तरबतर दिखे और उन्होंने कहा कि मैं पिछले साल मुंबई भी आया था और यहाँ काफी गर्मी होती है।

उन्होंने कहा कि यहाँ का मौसम मलेशिया की तरह है, जहाँ रेस के दैरान मेरा वजन चार किलो कम हो गया। उम्मीद करता हूँ कि भारत में ग्रांप्री रेस सर्दियों में कराई जाएगी। हैमिल्टन ने कहा कि गर्मी और उमस के बीच रेस करना एक चुनौती है लेकिन उन्होंने कहा कि प्रशंसकों की भारी संख्या के कारण भारत ग्रांप्री के आयोजन का हकदार है।

ब्रिटेन के इस 24 वर्षीय ड्राइवर ने कहा कि एक रेस के बाद चार किलो तक वजन कम हो जाता है क्योंकि रेस के दौरान गाड़ी के अंदर तापमान 45 से 50 डिग्री तक पहुँच जाता है।

मलेशिया ग्रांप्री में काफी गर्मी के बीच मेरा वजन चार किलो कम हुआ लेकिन हंगरी के पिछली रेस में सिर्फ डेढ़ किलो वजन कम हुआ। उमस यहाँ एक मुद्दा है और यह ड्राइवरों के लिए काफी बड़ी चुनौती है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?