इस एपिसोड की शूटिंग के दौरान दिलचस्प वाकया हुआ। इंदौर से आए एक युवक ने मंच पर आकर बजाय सनी लियोन के एकता कपूर के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। वह लगातार एकता मैडम कह रहा था। जब एकता ने उसे मैडम न कहने को कहा तो वह फौरन 'मेरी एकू' कहने लगा, जिससे एकता काफी नाराज नजर आईं। बाद में पता चला कि वह सनी लियोन के बजाय एकता को इसलिए शादी करने का प्रस्ताव दे रहा था क्योंकि वह एक स्ट्रगलिंग एक्टर है, लेकिन उसकी यह तरकीब काम न आई।