राहत इन्दौरी

Webdunia
शुक्रवार, 13 जून 2008 (14:28 IST)
शे'र का लफ़्ज़ अगर शऊर से मश्क़ है तो राहत इन्दौरी की ग़ज़ल हक़ीक़ी मानों में शायरी कहलाने की मुस्तहक़ है। क्योंकि ये फ़िक्र और जज्बे की आमेज़श से इबारत है। इस पैकार में शायर की फ़िक्र इस दरजा तवाना है कि उसका जज्बे शदीद होने के बावजूद बेइख्तियार नहीं होने पाता।

इसी शऊर ने शायर को हयात और कायनात में बिखरे हुए दुख को समझने और उसको हँसती गाती मसर्रतों में ढाल देने का हौसला भी अता किया है। वो अपनी मिसाली दुनिया की तलाश में निकला तो क़दम क़दम पर उसके आइने चूर भी हुए, वो वक़्ती तौर पर उदास और मायूस भी हुआ

लेकिन उसने उम्मीद का दामन कहीं भी हाथ से जाने नहीं दिया। बहैसियत मजमूई राहत इन्दौरी की ग़ज़लें उसके वजदानी सफ़र की दिलकश दास्तानें हैं जिनमें मानी की इक तेह के नीचे कई रंग झलकते।
- डॉ. तोसीफ़ तबस्सुम

वो इक इक बात पर रोने लगा था
समन्दर आबरू खोने लगा था

लगे रहते थे सब दरवाज़े फिर भी
मैं आँखें खोल कर सोने लगा था

चुराता हूँ अब आँखें आईनों से
खुदा का सामना होने लगा था

वो अब आईने धोता फिर रहा है
उसे चहरों पे शक होने लगा था

मुझे अब देख के हँसती है दुनिया
मैं सब के सामने रोने लगा था
- राहत इन्दौरी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

जानिए कैसे मंगोल शासक अल्तान खान की वजह से शुरू हुई थी लामा परंपरा? क्या है दलाई लामा का इतिहास

Hustle Culture अब पुरानी बात! जानिए कैसे बदल रही है Work की Definition नई पीढ़ी के साथ

ग्लूटाथियोन बढ़ाने के लिए इंजेक्शन या दवाइयां खाने से बेहतर है खाएं ये फल और सब्जियां, जानें कुदरती उपाय

सावन मास में शिवजी की पूजा से पहले सुधारें अपने घर का वास्तु, जानें 5 उपाय

सिरदर्द से तुरंत राहत पाने के लिए पीएं ये 10 नैचुरल और स्ट्रेस बस्टर ड्रिंक्स

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्‍ट्र की राजनीति में नई दुकान... प्रोप्रायटर्स हैं ठाकरे ब्रदर्स, हमारे यहां मराठी पर राजनीति की जाती है

खाली पेट पेनकिलर लेने से क्या होता है?

बेटी को दीजिए ‘इ’ से शुरू होने वाले ये मनभावन नाम, अर्थ भी मोह लेंगे मन

चातुर्मास: आध्यात्मिक शुद्धि और प्रकृति से सामंजस्य का पर्व

कॉफी सही तरीके से पी जाए तो बढ़ा सकती है आपकी उम्र, जानिए कॉफी को हेल्दी बनाने के कुछ स्मार्ट टिप्स