राहत इन्दौरी

Webdunia
शुक्रवार, 13 जून 2008 (14:28 IST)
शे'र का लफ़्ज़ अगर शऊर से मश्क़ है तो राहत इन्दौरी की ग़ज़ल हक़ीक़ी मानों में शायरी कहलाने की मुस्तहक़ है। क्योंकि ये फ़िक्र और जज्बे की आमेज़श से इबारत है। इस पैकार में शायर की फ़िक्र इस दरजा तवाना है कि उसका जज्बे शदीद होने के बावजूद बेइख्तियार नहीं होने पाता।

इसी शऊर ने शायर को हयात और कायनात में बिखरे हुए दुख को समझने और उसको हँसती गाती मसर्रतों में ढाल देने का हौसला भी अता किया है। वो अपनी मिसाली दुनिया की तलाश में निकला तो क़दम क़दम पर उसके आइने चूर भी हुए, वो वक़्ती तौर पर उदास और मायूस भी हुआ

लेकिन उसने उम्मीद का दामन कहीं भी हाथ से जाने नहीं दिया। बहैसियत मजमूई राहत इन्दौरी की ग़ज़लें उसके वजदानी सफ़र की दिलकश दास्तानें हैं जिनमें मानी की इक तेह के नीचे कई रंग झलकते।
- डॉ. तोसीफ़ तबस्सुम

वो इक इक बात पर रोने लगा था
समन्दर आबरू खोने लगा था

लगे रहते थे सब दरवाज़े फिर भी
मैं आँखें खोल कर सोने लगा था

चुराता हूँ अब आँखें आईनों से
खुदा का सामना होने लगा था

वो अब आईने धोता फिर रहा है
उसे चहरों पे शक होने लगा था

मुझे अब देख के हँसती है दुनिया
मैं सब के सामने रोने लगा था
- राहत इन्दौरी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

महाशिवरात्रि पर शिव को चढ़ाएं भांग की ठंडाई का भोग, जान लें कैसे करें तैयार?

एग्जाम की तैयारी के लिए ये हैं मेजिकल टिप्स, नहीं भूलेंगे बार-बार और बना रहेगा आत्मविश्वास

पीरियड्स की डेट हो जाती है डिले तो इस देसी ड्रिंक से मिलेगी राहत

वर्कआउट के बाद भी बढ़ रहा है वजन? जानिए क्या है वजह

महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ को चढ़ाएं ये विशेष भोग, जानें रेसिपी

सभी देखें

नवीनतम

महर्षि दयानन्द सरस्वती के 5 विशेष कार्य जिनके कारण रखा जाता है उन्हें याद

आंखें निकालीं, जीभ काटी, शरीर से चमड़ी उधेड़े जाने पर भी नहीं कुबूला इस्लाम, जानिए संभाजी की शूरता और बलिदान की महागाथा

हड्डियों की मजबूती से लेकर ब्लड शुगर कंट्रोल में बहुत फायदेमंद है व्रत में खाई जाने वाली ये चीज, फायदे जानकर रह जाएंगे दंग

केमिकल फ्री स्किन चाहते हैं तो इस नैचुरल फेस मास्क को आजमाएं, भूल जाएंगे पार्लर के महंगे ट्रीटमेंट

सफेद बालों को नेचुरली काला करने के लिए बहुत असरदार है ये DIY नुस्खे