उत्तराखंड में चुनाव प्रचार समाप्त

Webdunia
शनिवार, 28 जनवरी 2012 (22:16 IST)
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में पिछले करीब एक महीने से विधानसभा चुनावों के लिए हो रहे चुनाव प्रचार के शनिवार को अपराह्न पांच बजे समाप्त होते ही प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान का आग्रह किया।

राज्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने शनिवार को यहां बताया कि विधानसभा चुनावों के लिए आज अपराह्न ठीक पांच बजे प्रचार कार्य बंद करने का आदेश जारी किया गया और पूरे राज्य में प्रचार कार्य बंद हो गया।

उन्होंने कहा कि पांच बजे के बाद कहीं से भी प्रचार किए जाने की शिकायत मिलने पर संबधित प्रत्याशी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। राज्य में नई सरकार चुनने के लिए आगामी 30 जनवरी को मतदान होगा, जिसमें 788 प्रत्याशियों का भाग्य इलेक्ट्रॉनिक मशीनों में कैद हो जाएगा।

राज्य में पिछले करीब एक महीने से चुनावी गहमागहमी के बीच प्रत्याशियों द्वारा नामांकन करने के बाद से ही अपने समर्थन में जबरदस्त ढंग से प्रचार किया जा रहा था।

रतूड़ी ने बताया कि मतदान से संबंधित सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। राज्य में कुल 9744 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें 1794 को संवेदनशील तथा 1252 को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों के लिए पीठासीन अधिकारियों सहित अन्य मतदानकर्मियों की रवानगी की जा चुकी है। सभी मतदान स्थलों पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की कमान भी संभाली जा चुकी है।

रतूड़ी ने बताया कि किसी भी प्रकार की अनहोनी से निपटने के लिए दो हेलिकॉप्टरों को 24 घंटे तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग राज्य में निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है। राज्य में अब तक अवैध ढंग से ले जाए जा रहे एक करोड 66 लाख रुपए बरामद किए गए हैं।

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

मुंबई में 2 परिवारों के बीच झड़प में 3 लोगों की मौत, 4 घायल

सैन्य भर्ती केंद्र पर आत्मघाती हमला, 13 लोगों की मौत

Operation Sindoor पर अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर का विवादित पोस्ट, दिल्ली से गिरफ्तार

Jyoti Malhotra : क्या पहलगाम हमले से जुड़े हैं ज्योति मल्होत्रा के तार, 5 दिन की पुलिस रिमांड पर, होगा पाकिस्तान की साजिश का खुलासा

दुनियाभर में झूठ परोसेगा Pakistan, विदेशों में जाएगा PAK का प्रतिनिधिमंडल, बिलावल भुट्टो करेंगे नेतृत्व