कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची

Webdunia
देहरादून। "मिशन 2012 फतह कर देवभूमि उत्तराखंड में परचम लहराने में कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के बाद पार्टी अब चुनावी प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों को उत्तराखंड वासियों के बीच लाने जा रही है। बुधवार को उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के लिए आने वाले पार्टी के करीब 40 दिग्गज नेताओं के नामों की घोषणा की गई है। जिसमें 13 केंद्रीय मंत्रियों के साथ पांच मुस्लिम दिग्गजों को प्रचारक के रूप में शामिल किया गया है।

इस चुनावी मैदान में जहां प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह लोगों से रूबरू होंगे वहीं कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी भी लोगों से वोट की अपील करती नजर आएंगी। इसके अलावा कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी भी दोनों मंडलों के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर अपने प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगे। पार्टी ने इस बार फिल्मी सितारों को प्रचारक बनाने से परहेज किया है। जिसके चलते पार्टी के कई मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों को चुनाव प्रचारक के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।

उत्तराखंड के दौरे के लिए जहां वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के नाम का ऐलान किया गया है वहीं मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने के लिए पार्टी के मुस्लिम दिग्गज नेताओं को भी उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के लिए बुलाया जा रहा है। केंद्रीय मत्री गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राशिद अल्वी, कांग्रेस सांसद व मशहूर क्रिकेटर मो. अजहरूद्दीन व मोहसिना किदवई जैसे मुस्लिम दिग्गजों को चुनाव प्रचार के लिए उत्तराखंड के दौरे पर बुलाया गया है।

इसके अलावा दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे व डा. सीपी जोशी को भी उत्तराखंड के चुनाव प्रचारकों की फेहरिस्त में शामिल किया गया है। साथ ही युवा मंत्री सचिन पायलट व ज्योतिरादित्य सिंधिया भी राज्य की जनता को संबोधित करेंगे।

सांसद व अभिनेता राजबब्बर, सुरेश पचौरी के नाम भी उत्तराखंड के दौरे के लिए प्रस्तावित किए गए हैं। इन स्टार प्रचारकों से जहां प्रदेश कांग्रेसी काफी उत्साहित हैं तथा चुनाव में इसका लाभ मिलने की बात कह रहे हैं वहीं मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने स्टार प्रचारकों के दौरों से चुनावी माहौल में किसी प्रकार के परिवर्तन की बात को नकारा है। (ब्यूरो)

Show comments

जरूर पढ़ें

Delhi : दिल्ली में CM के बंगले को लेकर फिर घमासान, AAP और कांग्रेस ने रेखा गुप्ता पर लगाए आरोप

पाकिस्तान ने दिखाया असली रंग, UNSC का अध्यक्ष बनते ही उठाया कश्मीर मुद्दा, चालबाजियों से कैसे निपटेगा भारत

ESIC की नियोक्ता और कर्मचारी पंजीकरण योजना शुरू, जानिए कब तक रहेगी लागू

Hero का सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida VX2 हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

क्या है केन्द्र सरकार की ELI Scheme, कैसे मिलेंगे आपको 15000 रुपए, क्या है पात्रता और शर्तें

सभी देखें

नवीनतम

दुनिया की शीर्ष 10 सैन्य शक्तियों में क्या है भारत और पाकिस्तान की स्थिति, जानिए किसने किसको पछाड़ा

फिर उलझे स्वामी रामदेव, दिल्ली हाईकोर्ट ने च्यवनप्राश के विज्ञापन पर लगाई रोक

दिल्ली डबल मर्डर केस में नौकर गिरफ्तार, डांट से नाराज होकर ली मां-बेटे की जान

राहुल गांधी का दावा, महाराष्‍ट्र में 3 माह में 767 किसानों ने की आत्महत्या

LIVE: बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा, टीन शेड गिरने से 1 श्रद्धालु की मौत, 8 घायल