मौलाना बुखारी साम्प्रदायिक व्यक्ति-दिग्विजय

Webdunia
शनिवार, 28 जनवरी 2012 (22:18 IST)
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी दिग्विजय सिंह ने शनिवार को दिल्ली की जामा मस्जिद के इमाम मौलाना बुखारी पर निशाना साधते हुए कहा कि मौलाना बुखारी साम्प्रदायिक व्यक्ति हैं, जिन्होंने एक समय ओसामा बिन लादेन का समर्थन किया था और 2004 के चुनावों के भाजपा के पक्ष में फतवा जारी किया था।

सिंह ने आज यहां से 60 किमी दूर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बुखारी की हैसियत इतनी है कि दिल्ली की जिस जामा मस्जिद में वह इमाम हैं और वर्षों से वहां रहते आए हैं उसी इलाकें से उनका विरोधी चुनाव जीतकर आ जाता है और अब प्रदेश का मुसलमान बुखारी के बहकावे में नहीं आने वाला है।

मुलायम मौलाना बुखारी गठजोड़ से जुड़े सवालों के जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा कि बुखारी अब पूरी तरह बेनकाब हो गए हैं।

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने योग गुरु बाबा रामदेव को फर्जी और ठग बताया।

अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस से जुड़े सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिंह राव ने गलती की थी कि उन्होंने कल्याण सिंह के हलफनामे पर भरोसा कर लिया था लेकिन मुलायम ने तो कल्याण को गले लगाकर उनके पुत्र को मंत्री पद तक दे डाला था।

उन्होंने याद दिलाया कि एक ही मंत्रिमंडल में आजम खां और कल्याण सिंह के पुत्र मंत्री थे।

इससे पूर्व भखला गांव के गांधी घाट पर पयागपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश श्रीवास्तव के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि स्व. प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु ने डॉ. अम्बेडकर को संविधान लिखने का अधिकार दिया था।
उन्होंने कहा कि नेहरु गांधी परिवार बलिदान का परिवार है। नेहरु जी ने देश के लिए अपनी सम्पत्ति दान की तो इंदिरा गांधी और राजीव गांधी आतंकवाद से लड़ने के चलते शहीद हुए थे। सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री पद त्याग दिया तो राहुल भी जब चाहते तब प्रधानमंत्री बन जाते, लेकिन उनमें भी सत्ता की भूख नहीं है।

एनआरएचएम घोटाले का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि हमने प्रदेश के स्वास्थ्य महकमे की हालत सुधारने को साढ़े आठ हजार करोड़ रुपए भेजे थे, लेकिन उसमें से पांच हजार करोड़ रुपयों का पता नहीं चल पा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस घोटाले में पांच हत्याएं इसलिए हो गई ताकि घोटाले में शामिल बड़े नामों को छिपाया जा सके, लेकिन चाहे जितनी कोशिश कर ले घोटाला करने वाले बड़े नाम सामने आएंगे और उन्हें सजा मिलेगी।

सिंह ने कहा कि प्रदेश में तीन तीन बार मायावती और मुलायम तथा दो बार भाजपा सरकारें रही है और इन 22 वर्ष में प्रदेश बदहाल हो गया।

उन्होंने कहा कि केन्द्र द्वारा भेजी जाने वाली रियायती दर की खाद पर पांच सौ रुपए प्रति बोरी कालाधन तथा प्रति राशन कार्ड पांच लीटर केरोसिन में से तीन लीटर हाथी खा जाता है। (भाषा)

Show comments

UP में NDA को फायदा, सपा और कांग्रेस की सीटें भी बढ़ेंगी

Bihar Exit Poll : क्या बिहार में BJP को भारी पड़ेगा नीतीश कुमार का साथ

क्या वाकई 400 पार होगा NDA, Exit Poll का अनुमान आया सामने

Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त, आखिरी चरण में हुई 60 फीसदी वोटिंग

Exit Poll 2024: महाराष्‍ट्र में भाजपा को महाझटका, बंगाल में बल्‍ले बल्‍ले

22 घंटे की देरी से रवाना हुई Air India की उड़ान, जानिए क्‍या है कारण...

assembly election results 2024 live : अरुणाचल में फिर भाजपा सरकार, सिक्किम में SKM का जलवा

LOC के पार लॉन्च पैड सक्रिय, घुसपैठ की फिराक में 70 आतंकवादी : जम्मू-कश्मीर के DGP

इलेक्शन रिजल्ट से पहले ही काम में जुटे PM मोदी, 1 दिन में करेंगे 7 मीटिंग

पंजाब में ट्रेनों की टक्कर, 2 लोको पायलट हुए घायल