वाड्रा मामले में चुनाव पर्यवेक्षक का तबादला रद्द

Webdunia
बुधवार, 8 फ़रवरी 2012 (01:00 IST)
प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के काफिले को रोकने वाले चुनाव पर्यवेक्षक का अमेठी से तबादला किए जाने के 24 घंटे के भीतर ही चुनाव आयोग ने पहले इस फैसले पर रोक लगाई और अंतत: इसे निरस्त कर दिया और दक्षिण गोवा के जिलाधिकारी के तौर पर अब एक अन्य आईएएस अधिकारी को भेजा जाएगा।

अमेठी के चुनाव पर्यवेक्षक पवन कुमार सेन ने कल आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के काफिले को रोककर विवाद पैदा कर दिया था। उन्होंने अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा भी की थी। वाड्रा कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे थे। सेन गोवा के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

आयोग ने सेन का तबादला दक्षिण गोवा के जिलाधिकारी के तौर पर कर दिया लेकिन फिर इसे 19 फरवरी को अमेठी में चुनाव होने तक रोक दिया। आखिरकार आयोग ने आज इस विचार को त्याग दिया और दक्षिण गोवा के जिलाधिकारी के तौर पर उनके स्थान पर दौलत ए हवलदार के नाम की अनुशंसा करने का फैसला किया।

आलोचना के मद्देनजर आयोग ने स्पष्टीकरण दिया कि सेन का गोवा में तबादला करने का फैसला पहले किया जा चुका था और इसका वाड्रा प्रकरण से लेना-देना नहीं था।

सेन अब उत्तरप्रदेश में चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक उत्तरप्रदेश के अमेठी में चुनाव पर्यवेक्षक बने रहेंगे। आयोग ने आज कहा कि सेन की फिर से तैनाती के उसके फैसले के संबंध में उसके पास कुछ गैर जरूरी टिप्पणियां आई हैं।
आयोग ने कहा कि छत्रपति शाहूजी महाराज (सीएसएम) नगर विधानसभा क्षेत्र में वाड्रा से संबंधित घटना में चुनाव पर्यवेक्षक के तौर पर सेन द्वारा की गई कुछ कार्रवाई को बेमतलब इससे जोड़ा जा रहा है।

आयोग ने कहा, ‘अधिकारी ने कानून और चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की। सेन को दक्षिण गोवा के जिलाधिकारी के तौर पर पदस्थापित करने पर फैसले की प्रक्रिया एक हफ्ते से चल रही थी जो जिले में मौजूदा डीईओ को बदलने की आवश्यकता पर आधारित थी।’ (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Pok पर हमला कोई रोक नहीं सकता, आतंकी ट्रेनिंग कैंप तबाह करने का भारतीय सेना का प्लान तैयार, LoC पर खौफ

मोदी सरकार के मुरीद हुए राहुल गांधी, जातीय जनगणना के फैसले पर क्या बोले

बिहार चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा दांव, कराएगी जाति जनगणना, वैष्णव बोले- कांग्रेस ने फायदे के लिए किया सर्वे

786 पाकिस्तानी भारत से गए, 1465 भारतीय पाकिस्तान से स्वदेश लौटे

हिंदू हो या मुसलमान और मेरे सामने पति को मार दिया, राहुल से लिपटकर रो पड़ीं मृतक की पत्नी

सभी देखें

नवीनतम

बैंक ग्राहकों के लिए ATM से पैसे निकालना हुआ महंगा, शुल्क 2 रुपए बढ़ा

मृतकों की देहलीज पर रखे कंडों की आग बुझने से पहले ठंडी न हो जाए इंतकाम की आग

5,000 फुट ऊंची पहाड़ पर था नक्सलियों का कब्जा, 9 दिन के ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता

पत्नी और बच्चों को भेजने से मना किया, ली ससुर की जान

Rajasthan: बाड़मेर में अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज, झालावाड़ व भीलवाड़ा में हल्की बारिश