भागवत से मिलेंगे भाजपा के बड़े नेता

Webdunia
रविवार, 8 जनवरी 2012 (12:50 IST)
छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नाद संगम में पदाधिकारियों का जमावड़ा होगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे। माना जा रहा है कि श्री भागवत से प्रदेश के बड़े नेता मिलने की तैयारी में हैं। इसे पार्टी और संगठन के बीच चल रही खींचतान से भी जोड़कर देखा जा रहा है।


गौरतलब है कि सत्ताधारी दल भाजपा की अंदरुनी गुटबाजी कुछ समय पहले उभरकर सामने आई है। कुछ असंतुष्टों द्वारा पार्टी के कुछ लोगों पर निशाना साधते हुए लाल,पीला पर्चा बांटा गया था। इसकी शिकायत कुछ नेता श्री भागवत से कर सकते हैं। इसमें वे नाम शामिल हैं जो अपने बेबाकी बयानों के लिए जाने जाते हैं। इस दौरान श्री भागवत उन्हें कुछ राजनीतिक टिप्स भी दे सकते हैं। पार्टी के भीतर की खींचतान को देखते हुए, यदि बड़े नेताओं की श्री भागवत से मुलाकात हुई तो कुछ महत्वपूर्ण बातें सामने आ सकती हैं।


नाद संगम में जुटेंगे दो हजार स्वयंसेवी

भिलाई स्टेडियम में आरएसएस का तीन दिवसीय आयोजन 13,14 और 15 जनवरी को होगा। इसमें प्रदेश भर के लगभग दो हजार स्वयंसेवी बैंड,बांसुरी और पथसंचलन का प्रदर्शन करेंगे। आरएसएस प्रमुख 14 जनवरी की शाम भिलाई पहुँचेंगे। वे 15 जनवरी को विद्यार्थियों के साथ बैठेंगे। वे सभी स्वयंसेवियों को संबोधित भी करेंगे। आरएसएस के नाद संगम नाम से आयोजित कार्यक्रम में पथसंचलन व घोष प्रमुख रुप से आयोजित किया जाएगा।


Show comments