उपजेल से फरार तीसरे आरोपी ने आत्मसमर्पण किया

Webdunia
रविवार, 11 दिसंबर 2011 (01:10 IST)
जिले के मनावर उपजेल से गत 24 अक्टूबर को फरार कैदी अंतरसिंह पिता शंकरसिंह ने 8 दिसंबर को द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश (फास्टट्रेक कुक्षी) के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। उसे जिला जेल बड़वानी भेजा गया है। ज्ञातव्य है कि तीन बंदियों में से दो को पूर्व में पकड़ लिया गया था। उपजेल अधीक्षक राधेश्याम वर्मा ने बताया कि कैदी धर्मेन्द्र पिता कालूसिंह, रितेश पिता प्रहलाद, अंतरसिंह पिता शंकरसिंह गेटकीपर प्रहरी शाहबुद्दीन पर हमला कर फरार हो गए थे। इसमें से आरोपी धर्मेन्द्र पिता कालूसिंह को करीब ढाई घंटे बाद ही पकड़ लिया गया था।

Show comments