कार बिजली के खंभे से टकराई, चार घायल

Webdunia
शनिवार, 10 मार्च 2012 (00:53 IST)
नर्मदानगर में मारुति कार क्र. एमपी 12-सी 7111 के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बिजली के खंभे को टक्कर मार दी। इससे कार सवार राजेंद्र (28), बसंत (22), वीरेंद्र (30) और चंदनसिंह (27) घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए सनावद भेजा गया। गंभीर रूप से घायल बसंत को इंदौर रैफर किया गया। फरियादी चंदनसिंह पिता रामसिंह निकुम निवासी पुनासा की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार चालक आनंद के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। कार सवार पुनासा से नर्मदा नगर (डेम) घूमने आए थे।

Show comments