पुलिस भर्ती में पांच फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार

Webdunia
रविवार, 5 फ़रवरी 2012 (22:47 IST)
पुलिस भर्ती के दौरान अभ्यर्थी के स्थान पर फिजीकल टेस्ट दे रहे 5 फर्जी लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शेष 3 लोगों की तलाश की जा रही है। अम्बेडकर स्टेडियम में रविवार की सुबह पुलिस भर्ती प्रक्रिया के दौरान फिजीकल टेस्ट में पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह को कुछ लोगों पर संदेह हुआ जिसके आधार पर आवेदन में लगे उनके फोटो व अन्य दस्तावेजों का मिलान किया गया तो पाया कि मुकेश रावत निवासी गौहरा के स्थान पर राकेश निवासी गौहरा, अंकुश निवासी खेरला(सबलगढ) के स्थान पर सतेन्द्र निवासी हुसैनपुर, दिलीप रावत निवासी कैमराकला के स्थान पर राजू रावत निवासी कैमराकला, पानसिंह धाकड डोंगरपुर के स्थान पर देवेन्द्र सिंह निवासी छनोटा फिजीकल टेस्ट दे रहे थे। दस्तावेजों की छानबीन के बाद मुकेश, अंकुश, दिलीप, पानसिंह व देवेन्द्र को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा उनके विरूद्घ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।

Show comments