हर्ष हत्याकांड का एक आरोपी गिरफ्तार

Webdunia
शनिवार, 4 फ़रवरी 2012 (22:53 IST)
शहर के बहुचर्चित हर्ष हत्याकांड के एक आरोपी को शुक्रवार रात बाणसागर कॉलोनी के सामने से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान केडी उर्फ राहुल तिवारी पुत्र रामकृपाल तिवारी (14) निवासी कोष्ठा के रूप में की गई। उक्त टीम ने गिरफ्तारी कर उसे सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर दिया। गौरतलब है गत 21 जनवरी की शाम दो बाइक सवार चार युवकों ने हर्ष सिंह पुत्र समर्थ सिंह (16) को सुभाष चौक में दौड़ाकर कनपटी में गोली मार कर हत्या कर दी। जिससे समूचे शहर में सनसनी फैल गई थी। साथ ही घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया था । दहला देने वाले इस मामले में अब तक कुल 23 लोगों के विरुद्घ नामजद मामला दर्ज किया जा चुका है, जिसमें चार मुख्य आरोपियों पर पुलिस 15 -15 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।

Show comments