करंट से तेंदुए का शिकार

Webdunia
मंगलवार, 27 दिसंबर 2011 (20:38 IST)
वन परिक्षेत्र अरी के अंतर्गत धोबीसर्रा के समीपस्थ ग्राम बकरमपाठ में सोमवार की रात तेंदुए के शिकारियों को पकड़ा गया है। छह में से तीन शिकारियों को मंगलवार की सुबह उस समय दबोचा गया जब वे बकरमपाठ में नाले के पास तेंदुआ की खाल निकालने की तैयारी कर रहे थे। बकरमपाठ निवासी छह ग्रामीण जंगल में बिजली के तार में करेंट फैलाया था जिसकी चपेट में आकर तेंदुआ की मौत हो गई। दूसरे दिन सुबह क्षेत्र में गश्ती के दौरान वनकर्मियों के दल ने घेराबंदी कर आरोपियों को धरदबोचा। इस दौरान तीन आरोपी मौका पाकर भाग निकले जबकि तीन आरोपियों को मृत तेंदुआ के साथ हिरासत में ले लिया गया है।

Show comments