बाइक चोरी के तीन प्रकरण

Webdunia
शनिवार, 7 जनवरी 2012 (08:33 IST)
शहर में बाइक चोरी की वारदातों पर पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही है। शुक्रवार को बाइक चोरी के तीन मामले पुलिस ने दर्ज किए। माधवनगर पुलिस के अनुसार शहीद पार्क पर पाटीदार मेडिकल के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई। बंशीलाल गुप्ता पिता मोहनलाल निवासी विवेकानंद की रिपोर्ट दर्ज की गई है।


वहीं चिमनगंज पुलिस ने शंकरपुर से चोरी हुई बाइक एमपी-13एमडी-5640 के मामले में मुन्नालाल पिता गोरधनलाल की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया। इसके अलावा फ्रीगंज में सनशाइन टॉवर के बाहर खड़ी बाइक एमपी-13एमजी-6895 चोरी होने के मामले में नीलगंगा पुलिस ने कायमी की।

Show comments