बेतवा नदी में इस बार संक्राति के पहले ही पानी की कमी आ गई है। नदी में पानी की कमी के चलते उसकी तलहटी साफ दिखाई देने लगी है और पानी रुकने के चलते गंदा भी हो गया है। जिसके चलते श्रद्घालुओं को डुबकी लगाने में परेशानी होगी। उल्लेखीय है कि बेतवानदी में शहर के हजारों लोग तो मकर संक्राति के अवसर पर स्नान करने पहुंचते ही हैं वहीं आस्था के वशीभूत दर्जनों ग्रामों से ग्रामीण भी बेतवा में स्नान करने आते हैं। उसके बाद भी बेतवा की घाट साफ सुथरे रखने औरपानी की उपलब्धता बढ़ाने के लिए अभी तक कोई प्रयास नहीं किए गए हैं। पुण्य सलीला बेतवा को शास्त्रों में भी ऊंचा स्थान दिया गया है। जिससे लाखों लोगों की आस्था बेतवा से जुड़ी हुई है। विशेष पर्वो पर तो बेतवा के घाटों पर स्नान करने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ता है। देखना यह है कि प्रशासन बेतवा की सुध कब लेता है। जिससे श्रद्घालुओं को 15 जनवरी को प़ड़ने वाली मकर संक्राति पर साफ पानी डुबकी लगाने के लिए नसीब होता है अथवा नहीं।