इतिहास बदलकर रहेंगे-टेलर

Webdunia
सोमवार, 28 मार्च 2011 (12:17 IST)
न्यूजीलैंड के उपकप्तान रोस टेलर ने कहा है कि उनकी टीम श्रीलंका को हराकर दो अप्रैल को मुंबई में होने वाले विश्वकप के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहेगी।

न्यूजीलैंड ने खिताब की प्रबल दावेदार माने जा रहे दक्षिण अफ्रीका को क्वार्टर फाइनल में 49 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। विश्वकप इतिहास में यह छठा मौका है जब न्यूजीलैंड अंतिम चार में पहुँचा है लेकिन टीम कभी भी इससे आगे का सफर तय नहीं कर पाई।

लेकिन टेलर ने कहा कि न्यूजीलैंड इस बार फाइनल में पहुँचने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी टीम के इतिहास पर गर्व है। लेकिन इस बार टीम सेमीफाइनल में पहुँचकर ही संतोष नहीं करना चाहती है और हम एक कदम आगे जाकर फाइनल में पहुँचना चाहते हैं।

टेलर ने कहा कि हमारी टीम में फाइनल में पहुँचने की क्षमता है और मंगलवार को यह साबित कर देंगे। न्यूजीलैंड विश्वकप के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को यहाँ सहमेजबान श्रीलंका से भिड़ेगा। अगर न्यूजीलैंड को इतिहास बदलना है तो टेलर को श्रीलंका के खिलाफ मैच में अहम भूमिका निभानी होगी।

टेलर ने पाकिस्तान के खिलाफ लीग मैच में अपने 27वें जन्मदिवस पर नाबाद 131 रन की तूफानी पारी खेलकर न्यूजीलैंड को 110 रन से जीत दिलाई थी। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने सात छक्के मारे थे और अब्दुल रज्जाक के एक ओवर में रिकॉर्ड 30 रन ठोके थे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में टेलर ने संयम के साथ खेलते हुए 72 गेंदों में 43 रन बनाए थे और जेसी राइडर (83) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी करके अपनी टीम की जीत की इबारत लिखी थी। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?