ऑस्ट्रेलिया का अपराजेय अभियान 4318 दिन का

Webdunia
सोमवार, 21 मार्च 2011 (12:29 IST)
चार बार के विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का विश्वकप में 1999 से लेकर 2011 तक अपराजेय अभियान 4318 दिनों तक चला था जिसे पाकिस्तान ने कोलंबो में शनिवार को ग्रुप ए मैच में चार विकेट की जीत के साथ थाम लिया था।

ऑस्ट्रेलियाई टीम 1999 से 11 साल नौ महीने और 24 दिन तक अपराजित रही और इस दौरान उसने 1999, 2003 और 2007 में लगातार तीन विश्व खिताब जीते। पाकिस्तान से मिली पराजय ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग की विश्वकप में पहली पराजय थी।

ऑस्ट्रेलिया इस अवधि के दौरान लगातार 34 मैचों अपराजित रहा। दुनिया की कोई भी टीम विश्वकप में उसकी बादशाहत को हिला नहीं पाई। ऑस्ट्रेलिया का अपराजेय अभियान 27 मई 1999 से शुरू हुआ था और यह 19 मार्च 2011 तक चला। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 34 मैचों में से 32 जीते, एक टाई रहा और एक में कोई परिणाम नहीं निकला।

ऑस्ट्रेलिया ने अपने अपराजेय अभियान के दौरान तीन एशियाई देशों पाकिस्तान को 1999 में इंग्लैंड में, भारत 2003 में दक्षिण अफ्रीका में और श्रीलंका को 2007 में वेस्टइंडीज में हराकर विश्वकप जीता था।

दिलचस्प बात है कि इस अपराजेय अभियान से पहले विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया को अपनी अंतिम हार पाकिस्तान के हाथों की झेलनी पड़ी थी और उसके इस अश्वमेघ को इस बार भी पाकिस्तान ने ही थामा है।

पोंटिंग 1999 की उस हार में भी टीम का हिस्सा थे और मौजूदा टीम में उस समय के वह एकमात्र सदस्य हैं जिसे इस बार भी पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को कोलंबो में सिर्फ 176 रन बनाए जो 1992 के बाद से विश्वकप में उसका न्यूनतम स्कोर है।

इस हार के साथ विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा समाप्त हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले दो विश्वकप तो बिना कोई मैच गँवाए जीते थे। हालाँकि ऑस्ट्रेलिया के पास अभी भी मौका है कि वह अगले तीन मैच जीतकर लगातार चौथी बार विश्वकप पर कब्जा कर सकता है लेकिन उसकी अपराजेय टीम की छवि अब टूट चुकी है और दूसरी टीमों को यह भरोसा हो गया है वे ऑस्ट्रेलिया को अपने बेहतर दिन हरा सकती है। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

18 घरेलू टेस्ट सीरीज में जीत के 2 नायक रहे इस सीरीज के खलनायक

INDvsNZ क्या धनतरेस पर न्यूजीलैंड को हरा कर टीम इंडिया ला पाएगी फैंस के चेहरे पर मुस्कान?

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत में बल्ले से सीरीज बचाने वाले हरभजन सिंह ने कह दी बड़ी बात

पाक के खिलाफ मिला ग्लेन मैक्सवेल को मौका, ऑस्ट्रेलिया ने कप्तानी पर नहीं खोले पत्ते

बिहार में खेले जाने वाले Asian Champions Trophy के लिए भारतीय हॉकी टीम को मिली नई कप्तान