कनाडा के खिलाफ नहीं खेलेंगे विटोरी

Webdunia
शुक्रवार, 11 मार्च 2011 (19:31 IST)
कप्तान डेनियल विटोरी घुटने की चोट के कारण कनाडा के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 13 मार्च को होने वाले न्यूजीलैंड के विश्वकप ग्रुप ए मैच में नहीं खेल पाएँगे।

विटोरी के इसी मैदान पर 18 मार्च को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टीम के अंतिम लीग मैच के लिए फिट होने की संभावना है।

विटोरी श्रीलंका के पालेकल में आठ मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ टीम के पिछले मैच के दौरान दाएँ घुटने में चोट लगा बैठे थे।

टीम के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने आज यहाँ संवाददाताओं से कहा, ‘फिलहाल डैन हमारे साथ ही है। मुझे लगता है कि संभवत: वह अगले मैच में नहीं खेल पाएगा। वह बाकी टूर्नामेंट के दौरान हमारे साथ ही रहेगा जो हमारे लिए अच्छी चीज है।’ गुप्टिल ने कहा कि टीम विटोरी के विकल्प पर कल फैसला करेगी।

उन्होंने कहा, ‘मुझे पक्का नहीं पता कि वे क्या करने वाले हैं। अब तक चयन बैठक नहीं हुई है। फैसला कल किया जाएगा।’ (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?