तेंडुलकर से सीख लें पाक बल्लेबाज

Webdunia
मंगलवार, 15 मार्च 2011 (16:05 IST)
पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाजों को भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर से प्रेरणा और सीख लेने की सलाह दी है।

विश्वकप मैचों में कमेंट्री के लिए फिलहाल श्रीलंका में मौजूद अकरम ने साथ ही जिम्बाब्वे के खिलाफ विश्वकप मैच में पाकिस्तान के प्रदर्शन पर असंतुष्टि जताई।

अकरम ने सलामी बल्लेबाजों मोहम्मद हफीज और अहमद शहजाद को सलाह दी कि वे तेंडुलकर से बल्लेबाजी की कला और लंबी पारी खेलने की सीख लें।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज टीम को विश्वकप में अब तक अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं। अकरम का कहना है कि दोनों बल्लेबाजों को अपने बल्लेबाजी रवैए के बारे में फिर से सोचने की जरूरत है।

अकरम ने कहा कि उन्हें तेंडुलकर से सीखना चाहिए, उसे देखिए वह 38 वर्ष से भी अधिक उम्र का है और वह फिर भी मजबूती से खेल रहा है। वह शुरुआती 10 ओवर में सामान्य क्रिकेट खेलता है और अपना विकेट तोहफे में नहीं देता।

पूर्व कप्तान ने कहा कि तेंडुलकर कई लोगों के आदर्श हैं और पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाजों को उससे सीखना चाहिए कि लंबी पारी कैसे खेलें और विषम परिस्थितियों से कैसे निपटें। पाक क्रिकेटरों को तेंडुलकर से यह भी सीखना चाहिए कि वनडे क्रिकेट में लंबी पारी खेलने के लिए क्या जरूरी है।

उन्होंने कहा, कि अगर आपने शुरुआती 12 या 15 ओवरों में केवल 50 रन बनाए हैं और विकेट आपके हाथ में हैं तो आप अच्छी स्थिति में हैं। और यह पाकिस्तान की मजबूती है कि अगर उनके हाथ में विकेट हैं तो वे अंतिम ओवरों में तेजी से रन बना सकते हैं। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

मैक्सवेल का खुलासा, कंधे की चोट का मजाक उड़ाने के लिए कोहली ने इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया था

KKR का यह पेसर करेगा INDvsNZ टेस्ट में शिरकत, गौतम गंभीर का है खास

शमी की गैरमौजूदगी में अब ऑस्ट्रेलिया भारतीय पेस बैट्री को कम आंकने की भूल नहीं करेगी

भारतीय मूल की खिलाड़ियों से भरी अमेरिकी महिला टीम ने जिम्बाब्वे को हराया

दिलजीत के कॉन्सर्ट के बाद स्टेडियम में फैली गंदगी हुई खिलाड़ियों के गुस्से के बाद साफ (Video)