दबाव में अच्छा खेलने वाली टीम जीतेगी

Webdunia
गुरुवार, 24 मार्च 2011 (21:43 IST)
न्यूजीलैंड के गेंदबाजी कोच एलेन डोनाल्ड को लगता है कि शुक्रवार को यहाँ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले क्रिकेट विश्वकप क्वार्टर फाइनल में वही टीम जीत दर्ज करेगी जो दबाव में बेहतर तरीके से खेल सकती है।

दक्षिण अफ्रीका की टीम ग्रुप बी में छह मैचों में पाँच जीत दर्ज कर शीर्ष पर रही जबकि न्यूजीलैंड ग्रुप ए में चार जीत के साथ चौथे स्थान पर रहा, जिसमें उसे इंग्लैंड और श्रीलंका से हार मिली थी।

डोनाल्ड ने कहा कि यह विचार कि अगर आप एक बार फिसल गए तो आपका विश्व कप का सपना खत्म हो जाएगा, हर किसी को नर्वस बना देगा। ऐसे में वही टीम जीतेगी जो दबाव से बेहतर तरीके से निपटना जानती है।

दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि प्रोटियाज के खिलाफ न्यूजीलैंड का विश्व कप रिकॉर्ड बेहतर है लेकिन उन्होंने भरोसा जताया कि उनकी टीम ग्रीम स्मिथ की टीम को हराने में सफल रहेगी।

उन्होंने कहा हमें पूरा भरोसा है कि हम दक्षिण अफ्रीका को हरा सकते हैं। मैं जानता हूँ कि हमारे ज्यादातर खिलाड़ी यह जानकर खुश हैं कि हम क्वार्टर फाइनल में उनके खिलाफ खेल रहे हैं। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?