मुझे गलत समझा गया-अफरीदी

Webdunia
मंगलवार, 5 अप्रैल 2011 (14:24 IST)
भारतीयों को 'तंगदिल' कहने के मामले में पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ने सफाई देते हुए कहा है कि उनके कहने का वह मतलब नहीं था जो मीडिया ने लोगों तक पहुँचाया है।

अफरीदी ने कहा यह बेहद शर्मनाक है कि मीडिया तिल का ताड़ बना देता है। मैंने हमेशा कोशिश की है कि भारत और पाकिस्तान के आपसी संबंधों में सुधार हो लेकिन कभी-कभी आप कहते कुछ और हैं और इसका मतलब कुछ और निकाल लिया जाता है। मुझे भी गलत समझा गया।

उन्होंने कहा कि मुझे भारत में क्रिकेट खेलकर काफी अच्छा लगा और मैंने हमेशा भारतीयों से प्यार किया है। मेरी टिप्पणियों को नकारात्मक रूप में न लें। मुझे भारतीय प्रशंसकों से बहुत स्नेह मिला है। मैं मीडिया से गुजारिश करता हूँ कि वह सकारात्मक भूमिका निभाए और ऐसे मामलों पर अपना वक्त बर्बाद न करे।

अफरीदी के एक नजदीकी सूत्र ने कहा कि अफरीदी ने भारत और पाकिस्तान के संबंधों के बारे में जो कुछ भी कहा वह गौतम गंभीर द्वारा विश्वकप खिताब मुंबई हमले के पीड़ितों को समर्पित करने संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा।

सूत्र ने कहा आप कार्यक्रम को दोबारा देखें। उसमें यह स्पष्ट है कि अफरीदी ने उस समय सामान्य रूप से यह टिप्पणी की थी जब उनसे कहा गया कि जब वह पाकिस्तान वापस लौटने पर यह बयान दे रहे थे कि पाकिस्तान को भारत को दुश्मन की तरह नहीं देखना चाहिए। तभी गंभीर राजनीति की बातें कर रहे थे और पाकिस्तान विरोधी भावनाओं को भड़काने की कोशिश कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि जब अफरीदी भारत और पाकिस्तान की दोस्ती की बातें कर रहे थे तब सीमा पार भारतीय खिलाड़ी इसके विपरीत बातें कर रहे थे इसलिए अफरीदी ने यह बयान दिया। उन्होंने कहा इसलिए अफरीदी ने यह बयान दिया कि भारतीय पाकिस्तानियों की तरह बड़े दिल वाले नहीं हैं और उनका मीडिया पाकिस्तान के बारे में काफी नकारात्मक है।

सूत्र ने कहा अफरीदी का मानना है कि खेल और राजनीति को दूर रखना चाहिए इसलिए उन्हें गंभीर की टिप्पणी से चोट पहुँची। उल्लेखनीय है कि मीडिया में रिपोर्ट आई थी कि अफरीदी ने न्यूज चैनल पर एक टॉक शो में कहा था 'मुझे लगता है कि भारतीयों का दिल हम पाकिस्तानियों की तरह बड़ा नहीं है। भारतीयों के साथ बातचीत से कुछ होने वाला नहीं है। पिछले 60 वर्षों में हमने कितनी बार दोस्ती की कोशिश की है और नाकाम रहे हैं।'

अफरीदी ने भारतीय मीडिया की आलोचना करते हुए कहा था कि मोहाली में सेमीफाइनल मैच के दौरान भारतीय मीडिया ने पाकिस्तान के बारे में नकारात्मक रिपोर्टें दी। अफरीदी ने टॉक शो में गृहमंत्री रहमान मलिक और भारतीय खब्बू बल्लेबाज गौतम गंभीर के बयानों की भी कड़ी आलोचना की थी। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास